सर्वजीत की हत्या व चीन घुसपैठ को लेकर नहीं थम रहा प्रदर्शन

Uncategorized

FARRUKHABAD : पाकिस्तान की जेल में बंद सरबजीत की हत्या का मामला हो या चीन द्वारा भारत में घुसपैठ का दोनो मुद्दों को लेकर आम जनता में उबाल अभी भी बरकरार है। शहर में भारतीय युवा कांग्रेस में जहां सरबजीत की हत्या पर पाकिस्तानी सरकार का पुतला फूंका तो वहीं हिन्दू जागरण मंच ने चीनी सामान की होली जला डाली।

congresshindu jagran manch[bannergarden id=”8″]

पाकिस्तान जेल में बंद सरबजीत की जेल के अंदर कैदियों द्वारा हमला करके उसे मौत के घाट उतरवा देने के मामले ने जहां केन्द्र सरकार की नींव हिलाकर रख दी तो वहीं उन्हीं के सिपेहसहलारों ने खिसियाकर पाकिस्तानी सरकार का कादरीगेट तिराहे पर पुतला फूंका व पाकिस्तानी जेलों में बंद भारतीय कैदियों के साथ घिनौनी मानसिकता के चलते हो रहे अत्याचार पर पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान लोकसभा कमेटी के अध्यक्ष सुभम तिवारी, विधानसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष अंकित दीक्षित, वरुण त्रिपाठी, मोहित गुप्ता, आशीष दुबे, अमित दुबे, अमित चौहान, भोले ठाकुर, दीपक दीक्षित, उमेश शुक्ला, अमन तिवारी, अमन कुशवाह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

[bannergarden id=”11″]

देर शाम तकरीबन सात बजे हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष दीपक द्विवेदी एडवोकेट व जिला प्रवक्ता राजेश मिश्रा की अगुआई में नारेबाजी के साथ चौक बाजार पर चीनी सामान की होली व चीन का झण्डा के अलावा चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं ने चीन द्वारा भारत की सीमा में की गयी घुसपैठ को रोकने के लिए केन्द्र सरकार को आगे आने की बात कही। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार को तत्काल चीन के सामान की विक्री पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। जिससे चीनी सरकार को भारी नुकसान होगा। इस दौरान राघव मिश्रा, राघवेन्द्र मोहन मिश्रा, शैलेन्द्र अग्निहोत्री, प्रमोद द्विवेदी, सौरभ मिश्रा, राकेश कटियार, सपन, हर्षित, गणेश आदि मौजूद रहे।