पुलिस द्वारा परिजनों को धमकाने पर नाटकीय ढंग से लौटा वैभव

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते 30 अप्रैल की शाम तकरीबन 4 बजे थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी रिटायर अध्यापक रामसनेही का vabhavदत्तक पुत्र वैभव अचानक शादी से एक दिन पूर्व घर से लापता हो गया था। पुलिस द्वारा परिजनों पर ही शिकंजा कसने पर वैभव शनिवार को नाटकीय ढंग से वापस लौट आया।

विदित है कि बीते 1 अप्रैल को वैभव का विवाह पड़ोसी जनपद कन्नौज के ग्राम रूपपुर पनवारा से तय हुआ था। बारात के एक दिन पहले वैभव नाटकीय ढंग से शाम तकरीबन चार बजे अचानक लापता हो गया। इधर बारात की तैयारियां जोरों पर थीं। दूसरे दिन ठंडी सड़क स्थित एक गेस्टहाउस में दोनो पक्ष के लोग एकत्रित हो गये।

[bannergarden id=”8″]

लेकिन वैभव लौटकर नहीं आया। मामले के सम्बंध में गुमशुदगी दर्ज की गयी थी। जेएनआई ने पहले ही इस सम्बंध में वैभव के स्वतः घर से जाने की तरफ इशारा भी किया। पुलिस ने जब वैभव के परिजनों को हिदायत दी तो पुलिस के हड़vabhav1काने पर आखिर वैभव नाटकीय ढंग से वापस आ गया। वैभव को उसके पिता दामोदर सिंह व ताऊ रामसनेही उसे कन्नौज से ले आये। थाना मऊदरवाजा पहुंचने से पहले वैभव के परिजनों ने सपा नेता उर्मिला राजपूत व सपा नगर अध्यक्ष महताब खां को सिफारिश के लिए बुला लिया। उन्हें लेकर थाने पहुंचे। पुलिस के सामने वैभव ने मनगढ़न्त अपहरण की कहानी गढ़ डाली और कहा कि उसे कुछ अज्ञात लोग पकड़ कर ले गये थे। जहां से वह भाग आया। पुलिस को भी परिजन बीते दिनों से उसके वापस आने को लेकर घुमा रहे थे। लेकिन जब पुलिस ने सख्त लहजा अपनाया तो वैभव अनायास ही प्रकट हो गया।

[bannergarden id=”11″]

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मऊदरवाजा चन्द्रदेव यादव ने बताया कि वैभव परिजनों के मर्जी से ही गया था। जैसा कि इन लोगों से बातचीत के दौरान मामला सामने आया है। फिलहाल वैभव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।