अनुदेशक भर्ती: गिरेगी मेरिट, एक अभ्यर्थी के 8 आवेदन

Uncategorized

FARRUKHABAD : मात्र 7 हजार रुपये माह मानदेय वाले अंशकालिक अनुदेशकों की नियुक्ति के लिए कट आफ में शामिल कुछ अभ्यर्थियों के 8-8 आवेदन होने का मामला खुला है। मेरिट सूची में कला अनुदेशक के लिए मानवेंद्र गंगवार व प्रतिभा के 8-8 स्थानों पर नाम अंकित है। इन्होंने 8 आवेदन डाले थे। teacherरजनी गंगवार का सूची में 6 बार नाम शामिल है। इससे मेरिट गिरनी तय है। 8 मई को छूटे हुए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। इसके बाद रिक्त सीटों के लिए पुन: कट आफ जारी होगा।

[bannergarden id=”11″]

सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 122 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 366 अंशकालिक अनुदेशकों की नियुक्ति के लिए मंगलवार को कट आफ में शामिल 275 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई थी। काउंसलिंग में 91 अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए। जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य नंदलाल की मौजूदगी में काउंसलिंग की गयी। एक ही दिन में 366 अभ्यर्थियों को बुलाने से मारामारी जैसी स्थिति हो गई। इस पर समिति के सचिव बीएसए भगवत प्रसाद पटेल ने प्रमाणपत्रों की जांच को 5 काउंटर लगवाए, फिर भी शामिल तक लाइन लगी रही। बीएसए ने सभी पत्रवलियों का परीक्षण किया।

[bannergarden id=”8″]

शारीरिक शिक्षा व खेलकूद अनुदेशक के 122 पदों के लिए 93, कला शिक्षा के लिए इतने ही पदों के लिए 89 अभ्यर्थी शामिल हुए। उद्यान व फल संरक्षण के 18 पदों में 12, गृहशिल्प के 43 पदों में 37, कंप्यूटर शिक्षा के 43 पदों में 28 व कृषि शिक्षा के 18 पदों में 16 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। कुल 4 आपत्तियां दाखिल हुईं।