नई दिल्ली | सरकारी स्वामित्व वाले भारतीय तेल निगम (आईओसी) ने मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में आधी रात के बाद से तीन रुपये प्रति लीटर की कमी की घोषणा की। निगम द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, “भारतीय तेल निगम लिमिटेड ने पेट्रोल की खुदरा कीमतों में कमी करने का निश्चय किया है। दिल्ली में 30 अप्रैल तथा एक मई के बीच मध्यरात्रि के बाद पेट्रोल की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर (वैट सहित) कम हो जाएंगे।”
स्थानीय बिक्री कर सहित पेट्रोल की नई कीमतें दिल्ली में 63.09 रुपये, मुंबई में 69.73 रुपये, चेन्नई में 65.90 रुपये, कोलकाता में 70.35 रुपये, बेंगलुरू में 69.35 रुपये तथा हैदराबाद में 68.86 रुपये प्रति लीटर होंगी।
[bannergarden id=”8″]
इससे पहले दिल्ली में 16 अप्रैल को पेट्रोल की कीमत 1.20 रुपये घटाए जाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमतें 116 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 107 रुपये प्रति बैरल हो गई हैं और इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में भी थोड़ी मजबूती आई है।
वक्तव्य के अनुसार, “इसलिए इसका लाभ उपभोक्ताओं को प्रदान करने का निर्णय लिया गया।”
[bannergarden id=”11″]