समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने फूंका सलमान का पुतला

Uncategorized

FARRUKHABAD : सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ अमेरिका गये नगर विकास एवं अल्पसंख्यक मंत्री आजम खान को सुरक्षा गार्डों द्वारा तलाशी लेने के विरोध में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा SAPAने चौक पर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया।

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष दिलशाद अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में मिन्ना खां के आवास पर हुई बैठक हुई। जिसमें समाजवादी अल्पसंख्यकों ने आजम खान के साथ हुई तौहीन का घोर विरोध किया और कहा कि यह सब देश के विदेश मंत्री व फर्रुखाबाद के सांसद सलमान खुर्शीद के इशारे पर किया गया।

[bannergarden id=”8″]

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला महासचिव अकील खां ने कहा कि आजम खां मुल्क की तरक्की के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ अमेरिका गये थे, जहां उनका अपमान किया गया। लेकिन इसके बावजूद भी विदेश मंत्री व उनके मंत्रालय ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं की। कार्यकर्ताओं ने बैठक के बाद चौक पर पहुंचकर सलमान खुर्शीद का पुतला फूंक दिया। इस दौरान मशरूर खां पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक समाजवादी सभा, पूर्व सभासद रफी अंसारी, समीर मिर्जा, फईम अंसारी, नफीश खां, रिजवान खां, नशरुद्दीन सिद्दीकी, आफताब मोहम्मद खां आदि मौजूद रहे।

[bannergarden id=”11″]