प्रमुख सचिव के निरीक्षण से पूर्व सजे गेहूं क्रय केंद्र, जुटाये भाड़े के किसान

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : प्रमुख सचिव एस एनशुक्ला ने जनपद में राजेपुर व कमालगंज में गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। लेकिन प्रमुख सचिव के निरीक्षण करने की सूचना पहले ही केन्द्र प्रभारियों को मिल जाने DM PAWAN KUMAR DM PAWAN KUMAR - SACHIV S N SHUKLAसे दुकानें सजा ली गयीं और भीड़ दिखाने के लिये किराये के किसान भी जमा कर लिये गये। प्रमुख सचिव ने भी सजी सजायी दुकानों का निरीक्षण कर औपचारिकता पूरी कर ली।

विदित हो कि जनपद के अधिकांश गेहूं क्रय केन्द्रों पर सन्नाटे की स्थिति रहती है। जिसका मुख्य कारण सरकारी खरीद केन्द्रों की कागजी झंझट किसानों को रास नहीं आ रही है। वहीं प्राइवेट आढ़तियों के यहां भी गेहूं का मूल्य 1350 रुपये प्रति कुन्तल दिया जा रहा है जिससे किसान सरकारी दुकानों पर न बेचकर आढ़तियों के यहां बेच रहे हैं।

[bannergarden id=”8″]

मंगलवार को प्रमुख सचिव के आने की सूचना पर केन्द्रों पर कांटे लगाकर गेहूं खरीदने के लिए खड़ा कर लिया गया। कमालगंज स्थित राज्य कर्मचारी कल्याण निगम के निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि उनके यहां 214 कुन्तल गेहूं खरीदा जा चुका है। जिससे प्रमुख सचिव ने कहा कि बहुत धीमी खरीद हो रही है। गांव गांव जाकर प्रचार प्रसार करें। किसानों के भुगतान में कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए। सारे अभिलेख पूरी तरीके से तैयार रखें। किसी समय यदि कोई अधिकारी आता है तो वह अपनी पूरी रिपोर्ट लगाकर जाये। उसके बाद आने वाला अधिकारी उस रिपोर्ट को देखे कि केन्द्र प्रभारी ने पालन किया या नहीं।

[bannergarden id=”11″]

खाद्य निगम के खरीद केन्द्र सचिव को केन्द्र प्रभारी विजय यादव ने बताया कि 750 कुन्तल गेहूं खरीदा जा चुका है। सहकारी क्रय विक्रय केन्द्र कमालगंज में केन्द्र प्रभारी अमरपाल ने बताया कि उनके यहां 30 कुन्तल खरीद की गयी। जबकि चार दिन पूर्व खरीद जीरो थी। केन्द्र प्रभारी ने बताया कि उन्होंने खुद का ही 20 कुन्तल गेहूं अपनी पत्नी के नाम लगवा दिया है। किसान उनके खरीद केन्द्र पर गेहूं न लाकर आढ़तियों के यहां ले जा रहे हैं। जिस पर प्रमुख सचिव ने निर्देश दिये कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ पहुंचायें। इस दौरान प्रमुख सचिव के साथ जिलाधिकारी पवन कुमार, एडीएम कमलेश कुमार, एसडीएम सदर राकेश कुमार भी मौजूद रहे।