FARRUKHABAD : प्रदेश स्तरीय संयुक्त पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2013 को फर्रुखाबाद एवं फतेहगढ़ के 11 परीक्षा केन्द्रों पर 5 मई 2013 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी पवन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र प्रभारियों से निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों के पालन की हिदायत देते हुए कहा कि यह विशेष ध्यान रखें कि अपने केन्द्र पर वही कक्ष निरीक्षक लगायें जिनका वेतन सरकारी राजकोष से आहरित होता है। परीक्षार्थी को आधा घंटा पूर्व परीक्षा कक्ष में प्रवेश करायें और उसके प्रवेश पत्र की तीन आन लाइन फोटो प्रतियां भी प्राप्त करें।
जनपद में 11 केन्द्रों पर 4532 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मलित होंगे। सभी केन्द्र व्यवस्थापक यह भी सुनिश्चित करायें कि सभी को परीक्षा में प्रवेश मिले। श्री कुमार ने यह भी आदेशित किया कि परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर की परिधि के अन्तर्गत फोटो कापियर मशीन, जीराक्स की दुकानें तथा साइबर कैफे बंद रहेंगे। सभी केन्द्र व्यवस्थापक सजग रहकर परीक्षाकेन्द्र के कक्षों की निगरानी करेंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के 2 घंटे पूर्व जोनल प्रभारी फतेहगढ़ डीके वर्मा एवं पीएस यादव स्ट्रांगरूम से प्रश्नपत्र प्राप्त करेंगे। जिन्हें पुलिस फोर्स की व्यवस्था के साथ सभी केन्द्रों पर पहुंचायेंगे।
[bannergarden id=”11″]
बैठक में प्रधानाचार्य राजकीय पालीटेक्निक फर्रुखाबाद, सभी केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीराम सचान तथा वित्त एवं लेखाधिकारी शिक्षा विभाग जैन बाबू कुशवाह उपस्थित रहे।