बाजार बन्दी के बाबजूद शहर में जाम देख एसडीएम आगबबूला

Uncategorized

फर्रूखाबाद: बीच सड़क पर वाहन खड़े करने के आदेश के बाबजूद सड़क के दोनों किनारो पर अस्थायी अतिक्रमण से सकरे हुये रास्ते को चौड़ा करने के लिये उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार पटेल ने सभी ऐतिहातिक कदम उठाने शुरू कर दिये है।

रविवार को अतिक्रमण का जायजा लेने पहुंचे एसडीएम सदर श्री पटेल ने अतिक्रमण कारियों को चेतावनी देते हुये कहा एक सप्ताह के अन्दर फैलाया गया अतिक्रमण यदि लोगों ने स्वेच्छा ने नहीं हटाया तो सरकारी खरचे पर अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमण कारियों ने जुर्मान वूसली जायेगा। सदर तहसील में तैनाती के दौरान कायमगंज से स्थानान्तरण होकर आये उपजिलाधिकारी श्री पटेल कई बार नगर भ्रमण के दौरान जाम में फंस चुके हैं। उन्हें हर दो कदम पर सडक के दोंनों किनारों पर अतिक्रमण फैला हुआ दिखाई पडता है। अतिक्रमण के कारण शहर में बाजार बन्दी का दिन होने के बाबजूद भी कई जगह जाम लगा देखकर एसडीएम आगबबूला हो गये। उन्होंने अपनी गाडी से उतरकर अतिक्रमण कारियों को चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अन्दर ऐसा करने वालों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण नही हटाया तो सरकारी स्तर से हरजाना वसूल किया जायेगा।