अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्राओं को जीन्स और टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी गई है। यहां कुलपति जमीर उद्दीन शाह ने संस्कार और परंपराओं का हवाला देते हुए शालीन कपड़े पहनने की हिदायत दी है। इसके लिए उन्होंने बकायदा छात्राओं के अभिभावकों को पत्र भी लिखा है।
[bannergarden id=”8″]
वीसी द्वारा लिखे गए पत्र में लिखा गया है कि छात्राएं संस्कारों के तहत केवल शालीन कपड़े ही पहने। उन्हें जिंस और टी-शर्ट की जगह सूट-सलवार और बुर्का पहनने की सलाह दी गई है। उन्होंने साफ लिखा है कि वह छात्र-छात्राओं से तभी मिलेंगे जब वे शालीन कपड़े पहनकर आएंगे।
[bannergarden id=”11″]