FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मसेनी निवासी एक किशोरी को उसके जीजा का भाई बहला फुसलाकर रफूचक्कर हो गया। कई दिन तक जब जानकारी नहीं हुई तो मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। लेकिन पुलिस ने इस सम्बंध में कोई कार्यवाही नहीं की।
मसेनी निवासी एक मजदूर की पुत्री की शादी मुरहास कन्हैया थाना मोहम्मदाबाद में हुई थी। उसके दामाद का छोटा भाई शैलेन्द्र अक्सर मसेनी अपने भाई की ससुराल में आता जाता था। बीते 23 अप्रैल को वह अपने भाई की सगी नाबालिग साली को बहला फुसलाकर ले गया। जिस समय शैलेन्द्र अपने भाई की ससुराल मसेनी पहुंचा था उस समय घर पर कोई नहीं था। शैलेन्द्र के द्वारा अपनी ही भाई की साली को ले जाने की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने खोजवीन शुरू की। लेकिन कोई पता नहीं चला। फिर पड़ोस के ही एक व्यक्ति द्वारा पीड़िता के पिता को सूचना मिली कि आरोपी शैलेन्द्र मुरहास कन्हैया निवासी योगेन्द्र के साथ घर में घुसते देखा था।
[bannergarden id=”8″]
जिसके बाद उसकी रिश्तेदारियों में खोजवीन शुरू की गयी लेकिन गायब परिवर्तित नाम नीलम का कहीं पता नहीं चल रहा है। जानकारी करने पर पीड़ित के पिता को जानकारी हुई कि 23 अप्रैल को शैलेन्द्र, उसका साथी योगेन्द्र फर्रुखाबाद क्रासिंग के निकट मिले थे। जब जानकारी देने वाले व्यक्ति ने आवाज दी तो वह लोग रुके नहीं। पीड़िता के पिता ने शैलेन्द्र के पिता प्रमोद, माता सुशीला, भाई शिवेन्द्र व साथी योगेन्द्र को इस साजिश में शामिल होने की बात कही है। पीड़ित ने इस सम्बंध में 28 अप्रैल को शहर कोतवाली में जानकारी दी।
घटना के सम्बंध में शहर कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र वर्मा ने बताया कि मामले के सम्बंध में कागजात मांगे गये हैं। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।
[bannergarden id=”11″]