बिना अनुमति चल रहे सैकड़ों छपाई कारखानों से डीएम हैरान

Uncategorized

FARRUKHABAD : टेक्सटाइल पार्क हेतु भूमि के क्रय करने के सम्बंध में उद्योग बन्धु के साथ जिलाधिकारी पवन कुमार ने बैठक की। बैठक के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ को डीएम ने आदेशित dm pwan kumar kalectrate1किया कि पूर्व में चयनित 60 हेक्टेयर भूमि जिसमें 12 हेक्टेयर प्राइवेट भूमि है और जिसे भूमि मालिक बेचने को तैयार हैं से बात कर उद्यमियों को विक्रय किये जाने के सम्बंध में कार्यवाही करें। वहीं छपाई कारखानों के लाइसेंसों के बारे में पूछने पर बिना अनुमति के सैकड़ों कारखाने चलने की बात सामने आने पर जिलाधिकारी हैरान रह गये।

[bannergarden id=”8″]

जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक पर्यावरण अभियंता उमेशचन्द्र वर्मा से कहा कि वह स्पष्ट रूप से बैठक में बता दें कि जो कुम्भ के दौरान औद्योगिक इकाइयां बंद की गयीं थीं क्या वह कुम्भ मेला के दौरान ही उनके बंदी के आदेश थे या इससे पूर्व सन 2008 में हुए आदेश के क्रम में बंद की गई थीं। इस पर बताया गया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के अपूर्ण होने पर बंदी की गयी। वर्तमान में आठ छपाई उद्योगों को खोलने हेतु सिफारिश की जा चुकी है। जिसके बाद जिलाधिकारी हैरान रह गये।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन उद्यामियों के विद्युत कनेक्शन और आवश्यकतानुसार विद्युत भार के 42 आवेदन पत्र लम्बित चल रहे हैं उसको निस्तारण किये जाने हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत को आदेश दिये। अधिशासी अभियंता ने बताया कि 15 उद्यमियों के कनेक्शन कर दिये गये हैं, 27 आवेदनकर्ताओं ने अभी धन नहीं जमा किया है जिसके कारण विद्युत कनेक्शन नहीं किये जा सके।

[bannergarden id=”11″]

आईआईए के अध्यक्ष रोहित गोयल ने क्रेडिटकार्ड उपलब्ध कराने में देरी की बात डीएम को बतायी तो उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एन के सिंह को अपने स्तर से कार्यवाही करके क्रेडिट कार्ड बनवाने के निर्देश दिये। व्यापारी नेता अरुण कुमार तिवारी ददुआ ने शहर में अतिक्रमण की समस्या को उठाते हुए कहा कि मुख्य बाजार में आड़ी तिरछी गाड़ियां खड़ी कर दी जाती हैं जिससे आवागमन अवरुद्व हो जाता है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस सम्बंध में सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है और शीघ्र ही नगर क्षेत्र में चौपहिया वाहन चलेंगे परन्तु उनको मुख्य मार्गों पर रुकने नहीं दिया जायेगा। उनकी पार्किंग की व्यवस्था हेतु योजना बनायी जा रही है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, चांद मोहम्मद व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।