फर्रुखाबाद: इलाज के दौरान मरीज की मौत पर गुस्साये परिजनों ने शुक्रवार को बढ़पुर देवी मंदिर के सामने स्थित सत्यम नर्सिेंग होम पर जम कर हंगामा किया। परिजनों का रोष देखकर चिकित्सक डा. एके मिश्रा बुरी तरह घबरा गये। पुलिस में सूचना देने की धमकी दिये जाने व भीड़ बढ़ती देख डा. मिश्रा ने परिजनों द्वारा नर्सिंग होम में इलाज के लिये जमा कराये गये 25 हजार रुपये वापस कर समझौता कर मामले को निबटा लिया।
बीती रात तिकोना चौकी निवासी आढ़ती ग्रीश चंद्र मौर्या को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी। परेशानी अधिक बढ़ने पर ग्रीश चंद्र ने अपने मित्र आढ़ती गुड्डू निवासी शिवनगर कालोनी को फोन कर बुलाया, व उनको अपनी मोटर साइकिल पर पीछे बैठा कर दिखाने के लिये बढ़पुर देवी मंदिर के सामने स्थित सत्यम नर्सिंग होम पर पहुंचे। यहां पर उनको भर्ती कर लिया गया। उपचार के दौरान शुक्रवार अपराह्न उनकी मृत्यु हो गयी। ग्रीश चंद्र की मौत से गुस्साये परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने डाक्टर की बीएएमएस डिग्री होने के बावजूद अंग्रेजी दवाइयां लिखने व किराये के मकान में बिना मानकों के चल रहे नर्सिंग होम पर भी सवाल उठाये।
मामला बिगडता देख संबंधित डाक्टर एके मिश्रा बुरी तरह घिरने से घबरा गये। विवाद के दौरान भीड बढ़ती देख पुलिस केस की संभावना के चलते चिकित्सक ने मरीज के परिजनों से समझौता करने में ही भलाई समझी। आखिर परिजनों द्वारा इलाज के लिये जमा कराये गये 25 हजार रुपये वापस करने पर मामला रफादफा हो सका।