नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम उम्मीदवारी को लेकर भले ही भारतीय जनता पार्टी के भीतर भीतरघात चल रहा हो लेकिन योग गुरु बाबा रामदेव यह मान चुके हैं कि मोदी ही भावी प्रधानमंत्री के रूप में देश का भविष्य बना सकते है। इतना ही नहीं योग गुरु राम ने मोदी को भगवान हनुमान की उपाधि देकर यूपीए सरकार की लंका को आग लगाने की बात तक कह डाली।
बाबा ने भाजपा का खुलकर समर्थन करते हुए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति बताया है। रामदेव का कहना है कि मोदी देश के हनुमान हैं और वह ही अब देश को बदल सकते हैं। अभी तक जितने भी लोग आये उन्होने देश के साथ छल किया लेकिन मोदी ने खुद को साबित किया है। अत: मोदी इस पद के सबसे योग्य उम्मीदवार हैं।रामदेव ने मोदी का विरोध करने वालों के बारे में कहा है कि क्या मोदी को सिर्फ इसलिए प्रधानमंत्री नहीं बनने देना चाहिए कि वह देश के निचले तबके से ताल्लुक रखते हैं।
[bannergarden id=”8″]
मालूम हो कि नरेंद्र मोदी बचपन में अपने परिवार की अजीविका चलाने के लिए रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे। रामदेव के अनुसार मोदी ने अपने ब्रम्हचर्य को भी प्रमाणित किया है। बाबा रामदेव द्वारा मोदी को समर्थन करना, उनके कांग्रेस के खिलाफ होने को भी दर्शाता है। लेकिन इससे कहीं न कहीं मोदी को लाभ मिलना तय हैं।
[bannergarden id=”11″]
मोदी के बारे में उन्होंने कहा कि मोदी साधारण परिवार से आए एक असाधारण व्यक्ति हैं। उनकी लोकप्रियता उनके काम की वजह से है ना कि किसी पार्टी या राजनीतिक घराने के कारण। योग गुरु ने 2002 गुजरात दंगों को लेकर मोदी की तरफदारी भी की। दंगों को लेकर माफी मांगने के सवाल पर रामदेव में कहा कि मोदी को क्यों माफी मांगना चाहिए? हर राज्य में दंगे होते हैं क्या आज तक किसी ने माफी मांगी। आजादी के वक्त भी दंगे हुए थे, तो क्या इसके लिए देश के पहले प्रधानमंत्री ने माफी मांगी थी? पीएम पद के लिए एक बार फिर लालकृष्ण आडवाणी का नाम उछाले जाने पर रामदेव ने कहा, ”आडवाणी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. पर मुझे पूरी उम्मीद है कि आडवाणी मोदी को आशीर्वाद देंगे। ”