नई दिल्ली। केंद्र सरकार जल्दी ही मध्य वर्ग को एक और झटका दे सकती है। यदि आपकी आय हर महीने पचास हजार से अधिक तो सब्सिडी वाला एलपीजी गैस सिलेंडर भूल ही जाना बेहतर है। संसद की पेट्रोलियम और नेचुरल गैस संबंधी स्थायी समिति ने सरकार से सालाना छह लाख रुपये से अधिक आय वाले कस्टमरों को गैस सब्सिडी बंद करने की सिफारिश की है। यदि सरकार इस सिफारिश को मान लेती है तो सिलेंडर के दाम 434 रुपये बढ़ सकते हैं। जो व्यक्ति भी पचास हजार से अधिक कमाता है, उसे बाजार दर पर ही सिलेंडर मिलेंगे।
[bannergarden id=”8″]
गौरतलब है कि सरकार खुद सिलेंडर पर सब्सिडी को चरणबद्व ढंग से खत्म करने के पक्ष में है। सरकार की ओर से तैयारी पूरी की जा चुकी है लेकिन विरोध के कारण सरकार फूंक फूंक कर कदम रख रही है। कस्टमर की आय पता लगाने के लिए समिति ने केवाईसी फार्म में संबंधित आंकड़े लेने का सुझाव भी दिया है।
[bannergarden id=”11″]
समिति पेट्रोलियम मंत्रालय के इस तर्क से भी सहमत नहीं है कि आयकर विभाग और ग्राहकों के डाटा का मिलान करना मुश्किल है। समिति ने इस तर्क को पूरी तरह खारिज कर दिया है। जबकि, मंत्रालय का कहना था कि गैस कनेक्शन प्रति परिवार के हिसाब से दिया जाता है। जबकि आयकर विभाग के पास आय से संबंधित डाटा प्रति व्यक्ति के हिसाब से उपलब्ध है।