पुलिस अभिरक्षा से भागा ठग, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

Uncategorized

ESCAPEलखनऊ : हसनगंज कोतवाली की हवालात में आ‌र्म्स एक्ट के आरोपी वीरेंद्र मिश्रा की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि राजधानी पुलिस से एक और बड़ी चूक हो गई। अबकी हजरतगंज पुलिस की अभिरक्षा से धोखाधड़ी का आरोपी संजय शर्मा भाग निकला। पुलिस पहले तो मामले को दबाने में जुटी रही और उसका पता लगाने की हरसंभव कोशिश की लेकिन बहराइच निवासी संजय का कुछ पता नहीं लग सका। तब एक दारोगा (एससीपी) सहित पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराया गया। एसएसपी जे रवींद्र गौड ने पांचों आरोपित पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
[bannergarden id=”8″]
राजधानी पुलिस एक के बाद एक बड़ी लापरवाही कर रही है। एक ओर अधिकारी जहां लगातार बैठकें कर अधीनस्थों को उचित व्यवहार व बेहतर काम के पाठ पढ़ा रहे हैं, वहीं पुलिसकर्मियों की लापरवाही से पूरा महकमा बार-बार सवालों के घेरे में खड़ा हो रहा है। साइबर क्राइम सेल ने शनिवार को ग्राम पेटरहा थाना मोतीपुर, बहराइच निवासी संजय शर्मा, अनिल कुमार सिंह, धनंजय यादव व सुधांशु चतुर्वेदी को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इंदिरानगर निवासी हरीश कुमार द्वारा 31 मार्च को गुडंबा थाने में दर्ज कराए गए धोखाधड़ी के मामले की जांच में साइबर क्राइम ने संजय व उसके साथियों को गिरफ्तार कर फर्जी फाइनेंस कंपनी का संचालन कर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी किए जाने का राजफाश किया था। चारों आरोपितों का दाखिला हजरतगंज कोतवाली में कराया गया था। बताया गया कि रविवार सुबह करीब 8:30 बजे हजरतगंज कोतवाली में तैनात दारोगा (हेड कांस्टेबल प्रोन्नतमान) बिहारी लाल, सिपाही गीतम सिंह, बृजेश कुमार, श्रीकृष्ण व रणवीर सिंह चारों आरोपितों का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए उन्हें सिविल अस्पताल ले गए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यहां संजय ने एक सिपाही को अचानक थप्पड़ जड़ दिया और उसे धक्का देकर भाग निकला। हड़बड़ाए पुलिसकर्मियों ने उसका कुछ दूर पीछा करने का प्रयास किया लेकिन अन्य तीन आरोपितों की सुरक्षा के चलते वह अधिक दूर नहीं जा सके। हजरतगंज पुलिस इस मामले को घंटों दबाए रही और गुपचुप तरीके से संजय शर्मा की तलाश की जाती रही लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग सका। तब मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई।
[bannergarden id=”11″]
दर्ज हुए दो मुकदमे

इंस्पेक्टर हजरतगंज अशोक कुमार वर्मा की ओर से बिहारी लाल सहित पांचों आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ ड्यूटी में लापरवाही की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जबकि बिहारी लाल की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में ही संजय शर्मा के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से भागने का मुकदमा लिखाया गया है। एसएसपी के अनुसार घटना की गहनता से छानबीन कराई जा रही है। आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में सात वर्ष से कम की सजा है, इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया।