पत्नी के वियोग में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना नबावगंज क्षेत्र के ग्राम मंझना में एक युवक ने पत्नी की बेबफाई के वियोग में फांसी लगाकर जान गवां दी। युवक की मौत पर rahul,s familyपरिजनों के अलावा गांव में भी गमगीन माहौल हो गया। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

मंझना निवासी 26 वर्षीय राहुल पुत्र जितेन्द्र की 6 वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। शादी के बाद दो बच्चे भी हैं। बीते दो वर्ष से राहुल की पत्नी अपने मायके में ही रह रही थी। कई बार राहुल उसे बुलाने भी गया लेकिन किसी भी कीमत पर पत्नी जब मायके से आने को तैयार नहीं हुई। पत्नी की बेबफाई के वियोग में राहुल बीते कुछ दिनों से ज्यादा ही दुखी रहने लगा था। रविवार को अचानक उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का निर्णय कर लिया। राहुल अपने घर के अंदर गया और कमरे के कुन्डे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना परिजनों को लगते ही कोहराम मच गया। जवान बेटे की मौत की खबर पर मां बाप के अलावा अन्य ग्रामीणों में भी भारी गमगीन माहौल रहा। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। नबावगंज पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]