जलती कुप्पी गिरने से लगी आग में एक दर्जन घर स्वाहा, महिला की मौत

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर में बीती रात लगी भीषण आग में लगभग एक दर्जन घर जलकर राख हो गये। आग की चपेट में आयी aag aag1एक महिला की झुलस कर मौत हो गयी।

बीती रात भाऊपुर निवासी मलिखान सिंह के घर में अचानक लपटें निकलती देखी गयीं तो लोग उनके घर की तरफ दौड़े। जब तक मलिखान के परिवार वाले बाल्टी इत्यादि लेकर पानी लेने के लिए भागे तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुप्पी की आग पतेल में लगने के बाद इस कदर शोला बन गयी कि देखते ही देखते आग एक घर से दूसरे घर, दूसरे घर से तीसरे घर में फैलती चली गयी। आग ने मलिखान के घर के अलावा राजेश, सर्वेश, मनीराम, आत्माराम, रामरहीश, रामभरोसे, गिरंद, जयपाल, अशोक कुमार, प्रमोद, विपनेश आदि के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घरों में रखी गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। लेकिन मौके पर फायरब्रिगेड नहीं पहुंची। सब कुछ स्वाहा होने के बाद आग स्वतः ही बुझ गयी।

भीषण आग की चपेट में आयी महिला सावित्री देवी निवासी भाऊपुर की झुलस कर मौत हो गयी। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]