अधिकारियों की लापरवाही से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए हाहाकार

Uncategorized

जहानगंज (फर्रुखाबाद): गर्मी का सीजन शुरू होते ही जनपद के दर्जनों गांवों में पेय जल का संकट खड़ा हो गया है। जहां एक तरफ पेय जल के लिए जन जीवन जूझ रहा है वहीं दूसरी तरफ पशुओं के पीने के पानी की भी समस्या बनी हुई है। लेकिन प्रशासनिक जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं water problemपिछली सरकार द्वारा बनवाये गये तालाब भी सूखे पड़े हैं। लगभग किसी भी तालाब में पानी नहीं है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
जहानगंज क्षेत्र के ग्रामीण इस समय पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। जिनमें जेएनआई रिपोर्टर द्वारा कुछ ग्रामों का दौरा किया गया तो शासन द्वारा पूर्व में लगवाये गये कुछ हैन्डपम्प खराब पड़े हैं। शिकायतें दर्ज करवाने के बावजूद आज तक इन हैन्डपम्पों को प्रधान व जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सही नहीं करवाया गया है। खराब हैन्डपम्पों में पूर्व प्रधान दौलतराम कटियार के मकान के सामने लगा हैन्डपम्प, महावीर कटियार, सुखदेव चतुर्वेदी, रामतीर्थ त्रिवेदी, आनंद राजपूत, नरेन्द्र कठेरिया, रामवीर जाटव, राजपाल तेली, अशोक कश्यप, रामानंद सक्सेना, मेवाराम कटियार, गजराज सिंह यादव, रामेश्वर सिंह कटियार, नत्थू सिंह जाटव, प्राइमरी पाठशाला कन्या, जूनियर हाईस्कूल, हरिओम राजपूत, शेर सिंह राजपूत, रामसिंह टेलर की दुकान के पास, अमर सिंह पाल, प्राथमिक विद्यालय नगला पाल, प्राथमिक विद्यालय इकडरिया, राधे नट, राम निवास चिक, सियाराम चिक मूसाखिरिया, सुरेश पण्डित हब्बापुर, सुभाष कहार हब्बापुर, राजेन्द्र कटियार, प्राइमरी विद्यालय हब्बापुर, अशोक वर्मा बरुआ नगला, इंशा अल्लाह बंथल शाहपुर, मैकू खां, इरशाद, अशफाक खां, शारिक आलम, डा0 हस्मतजंग, फूलसिंह वर्मा, प्राइमरी पाठशाला एवं मदरसा बंथलशाहपुर में लगा हैन्डपम्प भी खराब है। जिनकी शिकायत के बावजूद आज तक सही नहीं कराये गये हैं। ग्रामीण बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।