लखनऊ| बसपा प्रमुख मायावती द्वारा बार-बार ‘गुंडा’ कहे जाने पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बीते सोमवार को मायावती को चेतावनी दी थी की अपनी जुबान पर लगाम लगाइए वरना सपा के कार्यकर्ता उन्हें ‘गुंडी’ कहना शुरू करेंगे| इसी के जवाब में आज मंगलवार को मायावती ने कहा कि अब हम सपाईयों को गुंडा नहीं कहेंगे| ‘गुंडा’ शब्द की जगह ‘बेलगाम दहशतगर्द’ शब्द का इस्तेमाल करेंगे| उन्होंने कहा कि सपा के गुंडों की जगह जेल में है| यदि सरकार कानून के अंतर्गत गुंडों, माफियों व अराजकतत्वों को जेल भेजकर कड़ी कार्यवाही करे तो हमें इन शब्दों का इस्तेमाल ही नहीं करना पड़ेगा और न ही सपा के वरिष्ठ मंत्रियों को इस शब्द से आपत्ति होगी|
मायावती ने शिवपाल का नाम लिए बगैर चुटकी लेते हुए कहा कि सपा के एक वरिष्ठ मंत्री अपने विभाग के अधिकारियों को कहते हैं कि थोड़ा कमीशन खा लेना, ज्यादा कमीशन लेने के लिए मेरे ऊपर छोड़ दो| तो आप समझ सकते हैं कि हर विभागों में किस तरह का भ्रष्टाचार व्याप्त है| यूपी में जांच के नाम पर सरकार धन उगाही कर रही है| सपा के मंत्री महिलाओं की इज्जत नहीं करते| एक मंत्री ने सड़क को लेकर महिलाओं पर जो बयान दिया था, इसी बात से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है|
मायावती ने कहा, “यूपी में जंगलराज़ कायम है| यहाँ पर दहशतगर्द, माफियाओं और अराजकतत्वों का राज़ है| हम मीडिया के माध्यम से यूपी के राज्यपाल से यह मांग करते हैं कि केंद्र सरकार को सही रिपोर्ट भेजकर तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश करें| इससे पहले हमने यूपी के राज्यपाल व केंद्र सरकार से मिलकर राष्ट्रपति शासन की मांग की थी लेकिन हमारी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया इसलिए हम अब बार-बार आप लोगों के माध्यम से राज्यपाल, राष्ट्रपति व केंद्र सरकार से राष्ट्रपति शासन के मांग करते रहेंगे|”
सपा और बसपा में है अंदरूनी समझौता!
जब माया से पत्रकार वार्ता में यह पूछा गया कि 2007 विधानसभा चुनाव के पहले आपने अपनी हर मीटिंग में कहा था कि हमारी सरकार बनने के बाद सबसे पहले हम मुलायम सिंह और अमर सिंह को जेल भेजेंगे लेकिन आपने ऐसा नहीं किया| तो उनका कहना था कि सरकार बनने के बाद हमारे कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेताओं ने हमसे कहा कि जनता की अदालत बहुत बड़ी अदालत होती है| जनता ने इन लोगों को सत्ता से बाहर कर जवाब दे दिया है, इसलिए हमने इन्हें जेल नहीं भेजा| हमारी सरकार आने के बाद सपा के कुछ गुंडे व माफिया यूपी छोड़कर भाग गए थे| जो बचे थे उनको हमने कानून के तहत तोड़ा और जेल में डाल दिया|
मायावती ने बीते रविवार को रैली में कहा था कि अगर वह सत्ता में आयीं तो सपाईयों को तोड़कर रख देंगी| इसके जवाब में सोमवार को शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मायावती सत्ता में आने के बाद की बात कर रही हैं लेकिन उन्हें ध्यान रहे कि हम अभी सत्ता में हैं| हम भी तोड़ सकते हैं और ठीक भी कर सकते हैं| हम ऐसा कर नहीं रहे वरना माया कहेगी कि सपा बदले की भावना से काम कर रही है|
विपक्ष में रहने पर पार्टियाँ अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए ऐसी बयानबाज़ी करती हैं लेकिन पर्दे के पीछे इन दोनों पार्टियों के अन्दर क्या चल रहा है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है|