कमालगंज (फर्रुखाबाद): न्यायालय के आदेश पर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दुर्गानरायन मिश्रा पर हरिजन एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
कमालगंज के श्रंगीरामपुर निवासी चन्द्रपाल जाटव पुत्र बाबूराम जाटव, निवासी श्रंगीरामपुर ने न्यायालय में दुर्गा नरायन पुत्र राम जी, पूतू पुत्र दुर्गानरायन, राम जी पुत्र रामनाथ के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। न्यायालय के आदेश पर थाना कमालगंज में अभियुक्तों के विरुद्व मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसमें चन्द्रपाल जाटव ने कहा है कि वह 27 सितम्बर 2012 को गांव में राशन न बांटने को लेकर ग्रामीणों से हस्ताक्षर करा रहे थे। तभी दुर्गानरायन मिश्रा व उनके साथियों ने आकर जाति सूचक गालियां दीं व जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गयी। किसान यूनियन जिलाध्यक्ष पर हरिजन उत्पीड़न का मुकदमा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिलाध्यक्ष गांव में कोटेदार हैं, जिनके खिलाफ राशन न बांटने की शिकायत चन्द्रपाल द्वारा की गयी थी।