राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सलमान खुर्शीद को गिनायीं समस्यायें

Uncategorized

FARRUKHABAD : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

sanjay tiwariसलमान खुर्शीद के पैत्रक आवास पितौरा पर पहुंचे जिलाध्यक्ष श्री तिवारी ने मांग की कि 1 जनवरी 2004 से पूर्व की पेंशन योजना सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में बहाल की जाये। सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को समुचित चिकित्सा सुविधा के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य कार्ड की सुविधा प्रदत्त की जाये एवं उसका प्रभावी क्रियान्वयन हो। विद्यार्थी मित्र, पैरा टीचर, संविदा शिक्षक, अतिथि शिक्षक, प्रबोधक, शिक्षा मित्र, अंशकालिक शिक्षक, शिक्षाकर्मी आदि नामों से कार्य करने वाले शिक्षकों को न्यूनतम वेतन एवं सेवाशर्तों का अविलम्ब निर्धारण कर उनका पालन सुनिश्चित किया जाये।

[bannergarden id=”11″]

शिक्षा के पंजीकरण पर नियन्त्रण सुनिश्चित हो। सम्पूर्ण शिक्षा में एक समान राष्ट्रीय वेतनमान नीति लागू की जाये। सकल घरेलू उत्पाद का 15 प्रतिशत केन्द्र सरकार तथा राज्य अपने बजट का 30 प्रतिशत शिक्षा पर व्यय सुनिश्चित करें sanjay tiwari1ताकि आधारभूत सुविधायें शिक्षक, पुस्तक, भवन, खेल के मैदान आदि उपलब्ध हो सकें। इस दौरान संजय तिवारी के अलावा जिला मंत्री नरेन्द्र पाल सिंह, नगर अध्यक्ष पी आर सिंह कश्यप आदि मौजूद रहे।

[bannergarden id=”8″]