सिखलाइट इन्फेंन्ट्री रेजीमेंट सेंटर में सेन्ट्रल कमांड स्वर्ण जयंती पर लगेगा रक्तदान शिविर

Uncategorized

FARRUKHABAD : फतेहगढ़ स्थित सिखलाइट इन्फेन्ट्री रेजीमेंट सेंटर के परिवार कल्याण संगठन में मध्यकमान की स्वर्णजयंती एवं बैसाखी पर्व के उपलक्ष में देश सेवा कार्यक्रम के तहत 12 अप्रैल को 8 बजे से साढ़े 12 बजे तक एक रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें सैनिकों के अलावा इच्छुक नागरिक रक्तदान में भाग ले सकते हैं।

रक्तदान शिविर के आयोजन का मूल उद्देश्य राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया को मजबूत करना, जवान और आवाम को एक मंच पर लाना, आम जनता में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाना, अपने भूतपूर्व सैनिकों के क्रिया कलापों को सम्मान प्रदान करना एवं युवाओं को सशस्त्र सेनाओं में आने के लिए प्रोत्साहित करने के अलावा जनसाधारण को सैन्य सेवाओं से अवगत कराना है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
इसके अलावा पासिंग आउट परेड, रन फार फन, फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन क्रमशः 12, 16, 20 व 25 अप्रैल को होगा। इस दौरान रेजीमेंट सेंटर का युद्ध स्मारक एवं संग्रहालय आम नागरिकों के दर्शनार्थ प्रत्येक शनिवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक खुला रहेगा। रक्तदान शिविर में फतेहगढ़ कैंट के सैनिकों के अलावा आम नागरिक भी भाग ले सकेंगे। रन फार फन कार्यक्रम में सैनिकों के अलावा हर वर्ग के लोग-बच्चों से लेकर बुजुर्ग एवं महिलायें भी भाग ले सकती हैं। फुटबाल टूर्नामेंट में फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, कन्नौज और हरदोई जनपदों के डिग्री कालेजों की फुटबाल टीमें भाग लेंगी।