आर के चौधरी बसपा में लौटे

Uncategorized

R k Chaudhryलखनऊ : लोकसभा चुनाव की आहत को देखते हुए उत्तर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियां भी गति पकड़ रही हैं। इसी क्रम में आज यहां बीएस-फोर (बहुजन समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आर के चौधरी की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में वापसी हो गई है।

[bannergarden id=”8″]
कांशीराम के साथ उत्तर प्रदेश में बसपा के संस्थापकों में से एक आर के चौधरी का 1998 में बसपा से मोहभंग हो गया था। इसके बाद उन्होंने लोक परिवर्तन पार्टी और बाद में राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी का भी गठन किया। श्री चौधरी की प्रदेश में पासी समाज पर पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है। इसी के साथ ही श्री चौधरी की पार्टी बीएस-फोर का भी बसपा में विलय पक्का है। जिसका औपचारिक विलय 23 अप्रैल को होगा। श्री चौधरी ने बताया कि बसपा के कार्यकर्ता लंबे समय से मेरी पार्टी में वापसी की मांग कर रहे थे। इसको देखते हुए मैं भी करीब छह माह से वापसी का मन बना रहा था।

[bannergarden id=”11″]