सोनिया किन्नर ने डीआईजी के सामने उधेड़ी जनपद पुलिस की बखिया

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा करने आये कानपुर जोन के डीआईजी आर के चतुर्वेदी को प्रार्थनापत्र सौंपकर कमालगंज के ग्राम soniya kinnar1ढपलपुर भोजपुर में सोनिया किन्नर ने अपने घर हुई चोरी के मामले में जनपद पुलिस की जमकर बखिया उधेड़ी। सोनिया ने कहा कि जनपद पुलिस जान बूझकर चोरी की घटना का खुलासा करने का प्रयास नहीं कर रही है। इस मामले में कई बार अभियुक्तों को पकड़कर थानाध्यक्ष द्वारा छोड़ा भी जा चुका है।

सोनिया ने सौंपे गये पत्र में कहा कि बीते 15 फरवरी को उसके घर से चोरों ने लाखों रुपये के सोने चांदी के जेबरात चोरी कर लिये थे। जिसकी एफआईआर थाना कमालगंज में दर्ज करायी गयी थी। थानाध्यक्ष नन्हेंलाल यादव द्वारा गांव के ही परवेज पुत्र नसीम की गिरफ्तारी भी की गयी थी। परवेज द्वारा लूटे हुए माल, जेबरात आदि के बारे में जानकारी देते हुए अपने साथी भूरा पुत्र मंजूर, अंतिजार पुत्र सराफत के नाम भी बताये थे। लेकिन बाद में इन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस घटना को उलझा रही है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सोनिया किन्नर ने मांग की कि थानाध्यक्ष द्वारा गिरफ्तार किये गये चोरों की पुनः गिरफ्तारी व माल की बरामदगी की जाये। प्रार्थिनी व उसके परिजनों को उसके गांव में रहने के लिए सुरक्षा प्रदान की जाये। जिससे वह गांव में पुनः रह सके। प्रार्थिनी के मुकदमें की विवेचना निष्‍पक्षता से करायी जाये। सोनिया ने डीआईजी से मांग की कि उसकी जान माल की सुरक्षा के साथ ही चोरी का खुलासा शीघ्र कराया जाये।