बीपीएल परिवारों को इंद्रा आवास दिलाने की मांग

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : विगत कई वर्षों से चयनित वीपीएल श्रेणी के पात्रों को इन्द्राआवास की सुविधा न मिलने पर भाकियू द्वारा ज्ञापन सौंपकर BHAKIUजल्द कार्यवाही करने की मांग की गई। किसान नेता खंड विकास अधिकारी से मिलकर इस सम्बन्ध में समस्या सुलझाने के लिए वार्ता हेतु ब्लाक कार्यालय पहुंचे। किन्तु वीडीओ के न मिलने पर वे तहसील परिसर में आ गये। जहां उन्होंने एक पंचायत का आयोजन करके अपनी बात सार्वजनिक की। तथा ज्ञापन न्यायिक तहसीलदार कुमार चन्द्रबाबू को सौंपा।

भाकियू ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से वीपीएल श्रेणी की गणना वाले पात्रों को इन्द्रा आवास उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2002 में सूची तैयार की गई थी। के बाद 20 मार्च सनï् 13 को दूसरी सूची भी प्रस्तुत की गई। और यही सूची आज फिर प्रस्तुत की जा रही है। इसके अलावा आगामी बीस अप्रेल को अतिरिक्त सूची भी उपलब्ध कराई जायेगी। किसान नेताओं का कहना था कि वे इन्हीं सूचियों को लेकर 24 अप्रैल को नबाबगंज और 25 अप्रैल को ब्लाक शमसाबाद में पहुंचेंगे। उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि अतिशीघ्र ग्राम प्रधानों की बैठक ब्लाक बार बुलवायी जाए। तथा ग्राम प्रधानों द्वारा चयनित लाभार्थियों के बैंक खाते खुलवाकर इन्द्राआवास का निर्माण कार्य शुरू कराया जाए।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

ज्ञापन सौंपने के समय संगठन केजिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह राजपूत,प्रान्तीय उपाध्यक्ष सूरजपाल सिंह शाक्य,प्रान्तीय सचिव राजाराम शर्मा,राजेश सिंह यादव,गोरेलाल,आसमोहम्मद,रामचरन राजपूत,प्रेमपाल,रतनसिंह,नन्हे राजपूत आदि किसान नेता व महिला एवं पुरूष कार्यकर्ता अच्छी संख्या में मौजूद रहे।