FARRUKHABAD : वित्तीय वर्ष के अंत में अपर जिलाधिकारी की ओर से शासन को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार मुख्य चिकित्साधिकारी के अलावा राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव का नाम भी जनपद के 10 बड़े बकायेदारों की सूची में सम्मलित है।
सूची के अनुसार मुख्य चिकित्साधिकारी पर व्यापार कर विभाग का एक करोड़ 17 लाख 58 हजार 360 रुपये की धनराशि बकाया थी। जिनमें से 53 लाख 19 हजार 200 रुपये की धनराशि विभागीय खाता कुर्क कर सम्बंधित विभाग को भेज दिये गये हैं। इसके बाद भी 64 लाख 39 लाख 160 रुपये की धनराशि अभी भी मुख्य चिकित्साधिकारी के नाम पर बकाया है। राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव पर विद्युत विभाग का 10 लाख 26 हजार 110 रुपये का बकाया विगत 10 नवम्बर 2010 से दिखाया गया है। प्रशासन की ओर से भेजी गयी सूचना के अनुसार नरेन्द्र सिंह यादव ने उत्पीड़क कार्यवाही करने पर 16 दिसम्बर 2010 को चार लाख 55 हजार व 28 मार्च 2011 को 90 हजार 909 रुपये तथा अंतिम बार 21 अक्टूबर 2011 को एक लाख 81 हजार 811 रुपये इस प्रकार कुल 7 लाख 27 हजार 727 रुपये जमा कर दिये। शेष 2 लाख 98 हजार 383 रुपये की धनराशि के विषय में कहा गया है कि शेष धनराशि न्यायालय में जमा किया जाना अवगत कराया गया है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
तहसील कायमगंज के ग्राम बहबलपुर निवासी अजय कुमार पुत्र रामबीर सिंह पर रोयल्टी देय का 10 लाख 16 हजार 350 रुपये आठ अगस्त 2007 से बकाया था। जिसमें एक लाख 17 हजार रुपये जमा करने के बाद शेष बची आठ लाख 99 हजार 350 रुपये की धनराशि के सापेक्ष कृषि भूमि की कुर्की कर नीलामी हेतु तिथि निश्चित कर दी गयी है। इसके अतिरिक्त नगला कुलू सिकंदरपुर खास कायमगंज निवासी कल्यान सिंह पर बैंक देय का चार लाख 27 हजार 213 रुपये, सकवाई निवासी यशपाल सिंह पर न्यायालय क्लेम का 95 हजार 78 रुपये, पत्यौरा कायमगंज निवासी सुरेन्द्र सिंह पर बैंक देय का 6 लाख 15 हजार 922 रुपये, तहसील अमृतपुर के आसमपुर निवासी नरसिंह, गुड्डू, धर्मपाल व तुंगपाल पुत्रगण रामविलास पर बैंक देय का पांच लाख 43 हजार 568, धीरजपुर सवासी निवासी विमलचन्द्र पर तीन लाख 64 हजार 169 व नगला पन्ना सवासी निवासी राजाराम पर बैंक देय का दो लाख 36 हजार 432 रुपये का बकाया दिखाया गया है।