FARRUKHABAD : एक अप्रैल से शुरू की गयी प्रदेश में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आज पांच दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक जनपद में कोई भी जागरूकता अभियान अथवा कार्यक्रम नहीं किया गया। जिलाधिकारी पवन कुमार की फटकार के बाद आज पांचवें दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने एक कार्यशाला का आयोजन कर सम्बंधित अधिकारियों व शिक्षकों को दिशा निर्देश जारी किये। [bannergarden id=”8″]
शुक्रबार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्कूल चलो अभियान/शिक्षा का हक अभियान की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक(सर्व शिक्षा अभियान), समस्त ए0बी0आर0सी0 समन्वयक, लेखाकार/ कम्प्यूटर आपरेटर समस्त विकास क्षेत्र, व्यायाम शिक्षक, साक्षरता से सम्बन्धित जिला समन्वयक एवं ब्लाक समन्वयक, वालंटियर्स के द्वारा कार्यशाला मे प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यशाला मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भगवत पटेल द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद के प्रत्येक गांव मे रैली एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया जाय। जिन घरों मे नामांकन हेतु सम्पर्क किया जाय वहां पर रंगीन चाक से E.D. व तिथि का अंकन किया जाय। इसके साथ ही प्रत्येक ग्राम सभा मे नामांकन मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य निर्धारित है। बच्चें का नामांकन ग्राम सभा के नजदीकी विद्यालय परिषदीय विद्यालय मे कराया जाय।
[bannergarden id=”11″]
जनपद के प्रत्येक ग्रामसभा मे तिथि निर्धारित कर बच्चों के नामांकन हेतु प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें नुक्कड नाटक, व बच्चों से सम्बनिधत मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किये जाये। स्कूल चलो अभियान से सम्बन्धि कार्यवाही 15 अप्रैल से लेकर 31 मई 2013 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
1. रैली एवं प्रभात फेरी- जनपद के प्रत्येक गांव मे रैली एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया जाय। जिन घरों मे नामांकन हेतु सम्पर्क किया जाय वहां पर रंगीन चाक से E.D. व तिथि का अंकन किया जाय।
2. नामांकन मेला- जनपद के प्रत्येक ग्राम सभा मे नामांकन मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें बच्चों के शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य निर्धारित है। बच्चें का नामांकन ग्राम सभा के नजदीकी विद्यालय परिषदीय विद्यालय मे कराया जाय।
3. प्रवेश उत्सव- जनपद के प्रत्येक ग्रामसभा मे तिथि निर्धारित कर बच्चों के नामांकन हेतु प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसमें नुक्कड़ नाटक, व बच्चों से सम्बनिधत मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किये जाय।