बोर्ड परीक्षा के दौरान दसवी की छात्रा ने दिया बच्‍चे को जन्‍म

Uncategorized

लखनऊ: आजमगढ़ में एक 23 साल की स्टूडेंट ने एग्ज़ामिनेशन हॉल में ही बच्चे को जन्म दे दिया। यह सब उस वक्त हुआ, जब यह स्टूडेंट इंटरमीडिएट कॉलेज सथियांव में यूपी बोर्ड के दसवीं क्लास के एग्ज़ाम दे रही थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पूनम इंद्रवती देवी सीनियर सेकंडरी स्कूल माहरुख से पढ़ाई से पढ़ाई कर रही है। मंगलवार सुबह वह इंटरमीडिएट कॉलेज सथियांव में संस्कृत का एग्ज़ाम दे रही थी। एग्जाम शुरू होने के कुछ ही मिनटों के अंदर उसे लेबर पेन शुरू हो गए। उसने इस बारे में एग्ज़ाम इनविजिलेटर को बताया, लेकिन इससे पहले की खबर सेंटर सुपरिटेंडेंट तक पहुंचती, उसने एक बच्‍ची को जन्म दे दिया। आजमगढ़ के जिला विद्यालय निरीक्षक के मुताबिक खबर मिलते ही तुरंत इमरजेंसी नंबर 108 डायल करके ऐंबुलेंस बुलाई गई और मां-बेटी को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया। दोनों की हालत स्थिर है।

आजमगढ़ के डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट राम प्रकाश अरोड़ा ने बताया, ‘मां और बेटी दोनों को सुरक्षित हॉस्पिटल में ऐडमिट करा दिया गया था। दोनों की स्थिति सामान्य है।’