FARRUKHABAD : होली मिलन कार्यक्रमों में पहुंचे श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दीक्षित ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी भेदभाव भुलाकर मन का मैल धोने का त्यौहार है। इस दिन हम सभी को पुराने द्वेष भुलाकर सच्चे मन से एक दूसरे को गले से लगाना चाहिए।
आवास विकास स्थित एक गेस्टहाउस में आयोजित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के होली मिलन समारोह में पहुंचे श्री दीक्षित ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों की कलम निष्पक्ष और निर्भीक होनी चाहिए। पत्रकार भ्रम व प्रलोभन से दूर रहकर निष्पक्षता से अपना काम करें। उन्होंने कहा कि पत्रकार की कलम में वह ताकत है जिसके सहारे वह समाज की दशा को बदल सकता है। वे बोले कि किसी भी छिपी हुई जानकारी को सार्वजनिक करने के बाद प्रशासन उस मुद्दे पर कार्यवाही करने को मजबूर हो जाता है। यह ताकत पत्रकार की कलम की ही है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय भी पहुंचे और अपने विचार रखे।
पत्रकार होली मिलन समारोह में बोलने के बाद श्री दीक्षित बढ़पुर स्थित विद्यालय में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के होली मिलन समारोह में पहुंचे। जिसमें उन्होंने कविता के माध्यम से आपसी प्रेम और सौहार्द भरे विचार रखे। उन्होंने कहा कि चाहें बरसें जेठ अंगारे, पतझड़ हर फूल उतारे, घुला हवा में प्यार अगर हो, हर मौसम सुख का मौसम।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह एक दूसरे से मेल मिलाप और गिले सिकवे दूर करने का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि जो अपनी गलतियों को सुधारते हैं वही मनुष्य होते हैं। श्री दीक्षित ने सभी अध्यापकों को होली की शुभकामनायें दीं। श्री दीक्षित को दयाशंकर मिश्रा ने शाल उड़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिवाकरनंद दुबे व संचालन चमन शुक्ला ने किया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, नगर मंत्री टी आर कश्यप, नरेन्द्र पाल सिंह, बृजराज मिश्रा, सुशील मिश्रा, रेशमा वानो, जगन्नाथ पाल, विल्किंस जहां बेगम, छोटे सोमवंशी, ओमप्रकाश शर्मा, सर्वेश त्रिवेदी, नरेश दुबे आदि अध्यापक मौजूद रहे।