नकल का भण्डार देख डीआईओएस दंग, परीक्षा निरस्त, प्रधानाचार्य सहित तीन के विरुद्व एफआईआर

Uncategorized

FARRUKHABAD : मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल ने रामदर्शनी इंटर कालेज भटासा में छापा मारा तो वहां पर उपलब्ध नकल का भण्डार देखकर दंग रह गये। 11 नकलचियों को मौके पर नकल करते पकड़ने के बाद परीक्षा निरस्त किये जाने की संस्तुति शासन को भेज दी गयी है। इंटरमीडिएट अंग्रेजी द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल को देखकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालय के प्रधानाचार्य व केन्द्र व्यवस्थापक सत्यप्रकाश Dios nand lalसिंह के अतिरिक्त इसी विद्यालय के बृजेश चन्द्र मिश्रा व अरविंद कुमार के विरुद्व एफआईआर थाना पुलिस कंपिल को तहरीर दे दी है।

जनपद में बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल के कारोबार का चक्का रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल यादव के कंपिल क्षेत्र के भटासा स्थित रामदर्शनी राजकीय इंटर कालेज में छापे के दौरान यह स्थित एक बार और स्पष्ट हो गयी। छापे के दौरान पूरे केन्द्र पर चल रही सामूहिक नकल और वहां पर उपलब्ध भारी मात्रा में नकल सामग्री को देखकर जिला विद्यालय निरीक्षक स्वयं दंग रह गये। श्री यादव के साथ गये सचल दल ने 11 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ने के बाद सघन तलाशी अभियान चलाया। इसमें भारी मात्रा में नकल सामग्री बरामद हुई।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल यादव ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य व केन्द्र व्यवस्थापक सत्यप्रकाश सिंह के अतिरिक्त आंतरिक सचलदल में सम्मलित विद्यालय के सहायक अध्यापक बृजेश चन्द्र मिश्रा व अरविंद कुमार के विरुद्व थाना कंपिल में तहरीर दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र की परीक्षा निरस्त किये जाने की संस्तुति शासन को भेज दी गयी है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के एक अन्य सहायक अध्यापक उदयभान सिंह को नवीन केन्द्र व्यवस्थापक के तौर पर नियुक्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त जनता इंटर कालेज रसीदाबाद तिवारियान से अतिरिक्त कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति भी इस विद्यालय में कर दी गयी है।