पुलिस पर ठगों से बरामद लूट के जेवर हड़पने का आरोप

Uncategorized

कायमगंज(फर्रूखाबाद): ठगी के शिकार पीड़ितों का आरोप है कि मुल्जिमों की निशानदेही पर ठगी व लूट का माल-जेवर बरामद करने वाली पुलिस, बरामदगी से मुकर रही है। वह अब सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर हमको या हमारे किसी गवाह को बरामदगी के समय साथ क्यों नहीं ले जाया गया।

इसी पीड़ा का इजहार करते हुए कायमगंज रेलवे कालोनी निवासी चन्द्रमोहन पुत्र किसनलाल ने पुलिसअधीक्षक को भेजे गये पत्र में कहा है कि इसी माह की नौ तारीख को थाना शमासाबाद के गंाव किसरोली निवासी लालू उर्फ एसपी व पंकज उसके यहां बर्तन साफ कराने के बहाने आये और उन्होंने बहाने बनाकर मेरी पत्नी और पुत्रबधू से साजिश करते हुए जेवर हड़प लिये। उसका कहना है कि मैंने घटना की तहरीर कोतवाली कायमगंज में लिखकर दी। जिस पर इन अभियुक्तों के विरूद्ध अपराध संख्या 127/2013 पर लूट एवं ठगी से जेवर हड़पने का मामला पंजीकृत कर लिया गया। मेरी पत्नी व पुत्रबधू की निशानदेही पर अभियुक्तगणों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जहां इन अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर हड़पे गये जेवर बरामद कराने की बात कही। तो विवेचना अधिकारी मुझे व मेरे किसी गवाह को कहने के बावजूद भी बरामदगी के समय साथ नहीं ले गये। उसका कहना है कि पुलिस ने माल बरामद करने के बावजूद भी इसकी बरामदगी नहीं दिखाई है। उसका खुला आरोप है कि पुलिस जहां बरामदगी न होने की बात कह रही है, वहीं अभियुक्तगण जेवर बरामदगी होने की बात कह रहे हैं। प्रेषित पत्र में चन्द्रमोहन ने कहा है कि पुलिस ने अन्य सह अभियुक्तों को पकड़कर छोड़ दिया है। उसने पुलिस अधीक्षक से त्वरित कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग की है।