सीएचसी पर डाक्टर न होने की शिकायत डीएम व सीएमओ से

Uncategorized

SHAMSABAD (FARRUKHABAD) : नगर पंचायत शमसाबाद के अध्यक्ष विजय गुप्ता ने शनिवार को शमसाबाद सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्यकेन्द्र में कोई भी डाक्टर मौजूद न मिलने पर विजय गुप्ता ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी पवन कुमार व सीएमओ राकेश कुमार से की है।

chc shamsabad - vijay gupta chc shamsabad - vijay gupta1 chc shamsabad - vijay gupta2विजय गुप्ता ने शिकायतीपत्र में कहा है कि ३० मार्च को 4 बजे उनके द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया उस दौरान अस्पताल में कोई भी कर्मचारी एवं डाक्टर उपस्थित नहीं था। यह स्थिति अक्सर बनी रहती है। नगर के लोग इलाज हेतु अस्पताल आते हैं लेकिन डाक्टर के उपस्थित न होने पर बीमार, लाचार लोग इधर उधर भटकते रहते हैं। साथ ही यह भी अवगत कराना है जब कभी डाक्टर मिल भी जाते हैं तो मरीजों को बाहर की दवाइयां लिखी जाती हैं। अस्पताल के स्टोर से मरीजों को दवाइयां वितिरत नहीं की जाती हैं।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

अस्पताल नागरिकों के सुविधा एवं सुचारू रूप से इलाज हेतु बनाया गया है, परन्तु डाक्टरों एवं कर्मचारियों की लापरवाही एवं गैर जिम्मेदारी पूर्ण कार्य करने के कारण शासन की मंशा के अनुरूप असहाय, कमजोर, गरीब, लाचार लोगों को इलाज ही नहीं मिल पाता है। यह स्थिति अत्यंत खेद जनक है। विजय गुप्ता ने जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी से मांग की है कि अस्पताल के डाक्टर एवं कर्मचारियों की अस्पताल में उपस्थिति एवं स्टोर में दवाइयों का पर्याप्त स्टाक उपलब्ध रखने हेतु उचित एवं कठोर कार्यवाही की जाये।

इस सम्बंध में सीएचसी प्रभारी डा0 प्रभात वर्मा ने बताया कि अस्पताल में डा0 धन सिंह व फार्मासिस्ट राजीव की ड्यूटी लगायी गयी थी। जिनकी ड्यूटी चार बजे खत्म हो चुकी थी। जबकि चेयरमैन ने सवा चार बजे निरीक्षण किया था।