20 साल बाद दुकान में फिर हुआ तेज धमाका

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज चौराहा स्थित एक गैस बेल्डिंग की दुकान पर अचानक हुए तेज धमाके से आसपास गुजर रहे लोग भाग खड़े हुए। कोई कुछ समझ नहीं पा रहा था। लेकिन धमाके ने लोगों के अंदर अचानक कोई बड़ा डर पैदा कर दिया। बाद में पता चला कि गैस बेल्डिंग की दुकान पर GAISगैस कार्बेट की टंकी अचानक फटने से यह तेज धमाका हुआ है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
चौराहे पर अजय शर्मा पुत्र रामसेवक शर्मा निवासी अढ़तियान की गैस बेल्डिंग की पुरानी दुकान है। जहां वह बीते 20 वर्षों से गैस बेल्डिंग का कार्य कर रहा है। शनिवार शाम तकरीबन साढ़े चार बजे जब अजय अपनी दुकान में काम कर रहा था तभी अचानक गैस कार्बेट की टंकी में अधिक गैस एकत्रित होने की बजह से वह बहुत ही तेज धमाके के साथ फट गयी। जिससे आस पास निकल रहे लोग अचानक भयभीत हो गये। टंकी फटने से दुकानदार अजय शर्मा भी बाल-बाल बच गया। 20 साल पहले भी अजय शर्मा की गैस कार्बेट की टंकी फटी थी। जिससे वह काफी घायल हो गया था और ठीक होने पर एक टांग से विकलांग भी हो गया था। यह गैस कार्बेट टंकी फटने की दूसरी घटना है।