फिर चला पकिस्तानी पूर्व सैन्‍य तानाशाह मुशर्रफ पर जूता

Uncategorized

दिल्‍ली: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ पर आज कराची में सिंध हाईकोर्ट के बाहर एक अनजान व्यक्ति ने जूता फेंका। मुशर्रफ कुछ ही दिन पहले चुनावों के लिए पाकिस्तान लौटे हैं। पाकिस्‍तान के पूर्व सैन्‍य शासक परवेज मुशर्रफ पर शुक्रवार को  सिंध हाईकोर्ट के बाहरजूता फेंका गया। हुआ।

जानकारी के अनुसार, मुशर्रफ जब कराची में कोर्ट में पेशी के दौरान जा रहे थे, उसी समय उनके ऊपर जूता फेंका गया। करीब पांच साल तक स्वनिर्वासन में रहने के बाद पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ बीते रविवार को स्वदेश लौटे हैं। हाल ही में उन्‍होंने कहा था कि उन्हें करगिल अभियान पर गर्व है जिस दौरान 1999 में पाकिस्तानी सैनिक नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय सीमा में घुस गए थे।

असल में परवेज मुशर्रफ ने अपने कार्यकाल में कई ऐसे फैसले लिये थे, जिस वजह से पाकिस्‍तानियों में खासी नाराजगी थी। इस वजह से वे पाकिस्‍तान छोड़ कर चले गये थे। पिछले सप्‍ताह जब वो पाकिस्‍तान लौटे, तो उन्‍हें सीधे कोर्ट में पेश होना पड़ा। उन्‍होंने आज अपनी जमानत की मियाद बढ़ाने के लिये अर्जी दी थी, जिसे मंजूर कर लिया गया।

मंजूरी के तुरंत बाद जब मुशर्रफ कोर्ट से बाहर निकल रहे थे, तब उन पर एक शख्‍स ने जूता फेंक दिया। शख्‍स ने जिस तेजी से जूता फेंका था, उससे यह साफ था कि उसकी मंशा उन्‍हें मारने की थी। जूता सीधे जाकर मुशर्रफ की नाक पर लगा। मौके पर मौजूद सुरक्षाबल ने शख्‍स को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

विदित है कि इससे पूर्व लंदन में भी दो-दो बार वह इस प्रकार की घटनाओं को शिकार हो चुके हैं। विगत 7 फरवरी 2011 को वह लंदन के एक जिले वाल्टहैमस्टो में मुशर्रफ एक जनसभा में बोल रहे थे। इस जनसभा में डेढ़ हजार से ज्यादा लोग जमा थे। पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति को Parwez Musharrafबोलते अभी पांच ही मिनट हुए थे कि एक व्यक्ति खड़ा हुआ और अपना जूता उनकी ओर फेंका। इसके बाद उसी वर्ष 5 नवंबर को एक बार फिर पाकिस्‍तान के  पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर लंदन की एक सभा में एक शख्स ने जूता फेंकने की कोशिश की। परवेज मुशर्रफ के साथ यह हादसा उस समय हुआ जिस समय ब्रिटेन ल्यूटॅन शहर में मुशर्रफ कश्मीरियों के एक समूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपना भाषण शुरू ही किया था कि उसी दौरान एक शख्‍स ने मुशर्रफ पर जूता फेंकने की कोशिश की। हालांकि सुरक्षाकर्मी ने उस शख्‍स को पकड़ लिया। लेकिन मुशर्रफ के खिलाफ उस व्यक्ति की नारेबाजी बंद नहीं हुई। वो मुशर्रफ को गैर इस्लामिक बता रहा था। गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति ने साल 2008 में पद छोड़ दिया था और अपने ऊपर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी द्वारा महाभियोग चलाए जाने से बचने के लिए वह 2009 के शुरू से पाकिस्तान से बाहर लंदन में रह रहे थे और हाल ही में पाकिस्‍तान वापस लौटे हैं।