अब पकड़ ही ली है तो दरोगाजी मुझे छोड़िये और शराब आप रख लिजिये, होली मुबारक

Uncategorized

कायमगंज (फर्रूखाबाद) : होली पर कायमगंज पुलिस की उड़़ कर लग गयी। होली पर शराब बंदी के दौरान ऊंची कीमत पर ब्‍लैक में बेचने के लिये एक मेरिज हाल में जमा कर रखे गये देशी व विदेशी मदिरा के कई गत्ते पुलिस ने इत्‍तफाकन बरामद कर लिये। मेरिज हाल मालिक पूर्व जिला पंचायत सदस्‍य ने बिल्‍कुल कारोबारी अंदाज में सौदा किया कि मुकदमा लिखने से कोई फायदा नहीं, हुजूर आपकी भी होली है, शराब आप रख लीजिये और मुझे भी बच्‍चों के साथ होली मनाने दीजिये। दरोगाजी बेचारे रहमदिल आदमी थे, सो किसी का त्‍योहार खराब करने से बेहरत यही समझा कि बेचारे मेरिज हाल मालिक की बात मान ली जाये। उसका भी त्‍योहार शांति निबट जायेगा और कोतवाली की होली भी रंगीन हो जायेगी। दूर दराज से आये, अपने घरों से दूर रहकर दिन रात ड्यूटी करने वाले बेचारे सिपाही दुआ ही देंगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कस्बा चौकी प्रभारी एसआई आरबी सिंह ने[bannergarden id=”11″] पुलगालिब पुलिया केपास बने एमके मैरिज हाल की दूसरी मंजिल पर छापा मारा। जहां से पुलिस ने इस शराब का अवैध जखीरा बरामद किया। छापे के दौरान 68 क्वाटर अंग्रेजी शराब बैगपाइपर के और 75 क्वाटर देशी मदिरा के बरामद हुये। यह मैरिज हाल पूर्व जिलापंचायत सदस्‍य संतोष दिवाकर का बताया जा रहा है। पुलिस जिस समय छापा मारने पहुंची उसी समय किसी टेन्ट हाउस का एक कर्मचारी वहां टेन्ट की सीढ़ी रखने गया था। जिसकी जामा तलाशी लेने पर उसके पास शराब का एक क्वाटर बरामद हुआ। पुलिस ने दिवाकर तथा टेन्ट कर्मचारी को हिरासत में ले लिया था और बरामद शराब के स्टॉक के साथ इन दोनों को भी कोतवाली ले जाया गया। जहां टेन्ट कर्मचारी को थप्पड़ रसीदकर भगा दिया गया। उसके थोड़ी ही देर बाद पुलिस ने संतोष पर रहमदिली दिखाते हुए उसे भी बाइज्जत कोतवाली से घर जाने की इजाजत दे दी।

कस्बा चौकी प्रभारी आरबी सिंह के अनुसार उन्होंने अपने सटीक सूत्रों से जानकारी मिलने पर हमराह फोर्स के साथ छापामारा तो उन्हें तहसील पुलिया पुलगालिब पर रखे एक खोखा दूकान के पीछे मदिरा के कुछ गत्ते मिले। दूकानदार से पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह शराब किसी ने यहां लाकर रखी है।

[bannergarden id=”8″]