मिड पार्किंग समाप्त, यातायात पुलिस ने हटाए मिड पार्किंग से वाहन

Uncategorized

नगर के प्रमुख मार्गो से मिड पार्किंग समाप्त करने को चलाये जा रहे अभियान में त्योहार के चलते ढिलाई कर दी गयी है। मगर यातायात सुचारू बनाये रखने को यातायात पुलिस पार्किंग से वाहनों को हटाकर आवागमन व्यवस्थित कर रही है।

मैनपुरी में रविवार को सुबह से ही यातायात पुलिस ने नगर के प्रमुख मार्गो पर बीच में खड़े होते दोपहिया और चार पहिया वाहनों को हटाने का कार्य किया। पुलिस ने लोगों से कहा कि मिड पार्किंग को समाप्त कर दिया गया। यहां वाहन न खड़ा करें।
[bannergarden id=”8″]
इस दौरान मिड पार्किंग पर खड़े कई वाहनों की पुलिस वालों ने हवा भी निकाल दी साथ ही वाहन स्वामियों को चेतावनी दी कि मार्ग पर वाहन खड़े किए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हथ ठेले वालों को भी वहां से हटाते हुए फुटपाथ कि किनारे खडे़ होने को कहा, जिससे त्योहार के समय मार्ग पर जाम के हालात ने बनें।
[bannergarden id=”11″]