पीस कमेटी की बैठक में उठा अवैध शराब का मुद्दा

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज में नगर के व्यापारियों व अन्य लोगों के साथ एसडीएम सदर व क्षेत्राधिकारी ने होली के त्यौहार को देखते हुए शांति कमेटी की बैठक की। बैठक के दौरान होली पर बिकने वाली अवैध शराब का मुद्दा खास तौर पर छाया रहा।

sdm bhagwandeenइस दौरान नगर के व्यापारियों ने मुद्दा उठाया कि पुलिस द्वारा शराब के ठेके तो बंद करवा दिये जाते हैं लेकिन अवैध रूप से शराब का कारोबार और भी तेजी से बढ़ जाता है। जिससे लड़ाई झगड़ों के अलावा अन्य अपराधिक घटनाओं में वृद्वि हो जाती है। पुलिस को चाहिए कि अवैध रूप से बिकने वाली शराब पर भी काबू पाया जाये। नगर पंचायत अध्यक्ष राजबेटी शंखवार के पति कृष्ण कुमार ने कहा कि होली के समय अवैध शराब की विक्री पर बिलकुल रोक लगा दी जाये तो काफी हद तक लड़ाई झगड़े कम हो जायेंगे। ग्राम सभा गौसपुर में होली की जगह पर अवैध कब्जा कर लिया गया। जिसकी शिकायत पर तत्काल पुलिस गांव में भेजी गयी। कब्जा हटाया गया।
एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा, सीओ अमृतपुर विजय बहादुर सिंह, ईओ नगर पालिका सर्वेश कुमार, एसओ कमालगंज, सपा नगर अध्यक्ष जयप्रकाश हलवाई, संजय कमल, दिलीप गुप्ता, बिल्लू श्रीवास्तव, जागेश्वर सिंह, हारून प्रधान, प्रमोद यादव, पाल सिंह, तारिख जंग, कल्लू महेश्वरी, सभासद सत्यभान, राशिद आदि एक सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

गोली मारकर घायल करने के मामले में फरारी धरे गये
फर्रुखाबाद: बीते 22 जनवरी को थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम झसी में हरिवरन को गोली मारकर घायल कर देने के मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों को bablu kaushalपुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
विदित हो कि झसी निवासी हरिवरन 22 जनवरी को शौच करने के लिए अपने खेतों की तरफ गये थे। तभी बबलू, कौशल व मनोज ने उन्हें घेरकर गोली मारकर घायल कर दिया था। इस सम्बंध में हरिवरन के छोटे भाई रामवरन जोशी ने तीनों  लोगों बबलू, कौशल व मनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हाल में तीनों आवास विकास फर्रुखाबाद रह रहे थे। बबलू व कौशल को जैतपुर तिराहे से एसओ जहानगंज मिर्जा सदरे आलम वेग ने 315 बोर तमंचा व खोखा सहित गिरफ्तार कर लिया। दोनो को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। घटना में मनोज अभी भी फरार चल रहा है।