अपराधियों को सजा दिलायें शासकीय अधिवक्ता व एसपीओ: डीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी पवन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के शासकीय अधिवक्ताओं और एसपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायें।

समीक्षा बैठक के दौरान उdm pawan kumar1न्होंने कहा कि लंबित अपराधिक मुकदमों को शीघ्रता से निस्तारित करायें। उन्होंने इस बात की भी समीक्षा की कि जनपद में किसी प्रकार का साम्प्रदायिक तनाव तो नहीं है। किसी प्रकार का ऐसा कोई आंदोलन या प्रकरण तो नहीं है जिससे तनाव हो। सभी उपजिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में इस प्रकार का कोई प्रकरण दिखाई नहीं दिया और नहीं इसकी संभावना है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि होली के पूर्व जनपद में गठित शांत समितियों की बैठक जहां जहां आवश्यक हों वहां पर समय से आयोजित कर ली जायें और जिला स्तर की बैठक थाना मऊदरवाजा के प्रांगण में रखी जाये। जहां पर शांति कमेटी के सदस्यों को निमंत्रित किया जाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी के के सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर, कायमगंज तथा जीसी रनवीर सिंह सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।