FARRUKHABAD : बीते दिन हुई आई जी की अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को कितनी ही हिदायतें दी गयी हों लेकिन आई जी के मुहं फेरते ही पुलिस का रवैया जैसा का तैसा ही रहा। पुलिस अपराधियों को पकड़ने व उन्हें सजा दिलाने की बात तो दूर उन्हें बचाने के लिए पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज करने तक से कतरा रही है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
बुधवार को आवास विकास स्थित ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा0 उदयराज के अस्पताल में इलाज के लिए अपनी मां को लेकर आये मोहम्मदाबाद निवासी पवन दुबे की बाइक चोरों ने अस्पताल गेट से उड़ा दी। जब पीड़ित पवन दुबे ने शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी तो उसे टरकाने का प्रयास किया व उल्टे उसी से पूछताछ करनी शुरू कर दी। पवन दुबे के काफी प्रयास के बाद भी शहर कोतवाली में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी।
पवन दुबे ने बताया कि वह सुबह ही अपनी मां को स्पलेंडर प्लस बाइक संख्या यूपी 76 एच/ 3669 से लेकर इलाज के लिए आया था। वह बाइक बाहर खड़ी करके मां को लेकर अंदर चला गया। जब वह वापस लौटा तो बाइक वहां नहीं थी।