लुटेरा पकड़ कर छोड़ने में सिपाही निलंबित, कोतवाल व SSI के खिलाफ जांच

Uncategorized

FARRUKHABAD : कानपुर जोन के आई जी सुनील कुमार गुप्ता की अपराध समीक्षा बैठक की गाज आखिर मोहम्मदाबाद कोतवाली पर गिर ही गयी। लूट के आरोपी को पकड़कर छोड़ने और लूट के माल बरामद करने के बाद गुडवर्क न करने के मामले में दोषी पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक ने मोहम्मदाबाद के एक सिपाही को निलंबित कर दिया तो वहीं कोतवाल व एस एस आई के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिये है।

[bannergarden id=”8″]

पुलिस के लिए यह कोई नई बात नहीं है जब किसी आरोपी को पकड़कर थाने व कोतवाली से ही छोड़ दिया जाता है और उसके हौसले बढ़ जाते हैं। कहीं पैसे का दबाव तो कहीं सत्ता का दबाव और पुलिस आखिर बैकफुट पर आ जाती है। तकरीबन 15 दिन पूर्व मुरान निवासी विजेन्द्र सिंह अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नदौरा मोड़ पर विजेन्द्र सिंह की बाइक व नगदी लूट ली थी। उसके बाद पुलिस ने आरोपी व बाइक बरामद कर ली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी सत्ताधारी पार्टी के एक मंत्री का करीबी था। जिसके राजनीतिक दबाव में पुलिस ने न ही लूट का मुकदमा दर्ज किया और न ही आरोपी को जेल भेजा। बाइक बरामद करके पीड़ित को लौटा दी। लेकिन आई जी की अपराध समीक्षा बैठक के जाल में आखिर मोहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस फंस ही गयी। दोषी पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने मोहम्मदाबाद कोतवाली के सिपाही अजीत यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया वहीं एस एस आई श्रीकांत यादव व कोतवाल रामसूरत सोनकर के खिलाफ जांच के आदेश दिये हैं। वहीं कायमगंज कोतवाली के एक मालखाने के मुंशी को भी चार्ज न देने के आरोप में निलंबित करने की जानकारी प्राप्त हुई है।
[bannergarden id=”11″]