शिक्षा मित्रों के मानदेय भुगतान भी ऑनलाइन- नवीन आदेश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्राथमिक विघालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों को भी अब मानदेय के लिये बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबुओं की घूसखोरी से निजात मिल जायेगी। शासन की ओर से शिक्षा मित्रों का विवरण एक विशेष फार्मेट पर तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं। जिससे मानदेय सीधे उनके खातों में भेजा जा सके।

1शिक्षा मित्रों का नए सिरे से बायोडाटा तैयार कराया जाएगा। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है। इसके आधार पर शिक्षा मित्रों को 15 अप्रैल तक निर्धारित प्रारूप पर अपना पूरा बायोडाटा देना होगा। पूरा ब्यौरा ऑनलाइन करने के बाद मानदेय सीधे उनके खाते में दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में 1.60 लाख शिक्षा मित्र स्कूलों में कार्यरत हैं। शिक्षा मित्रों को दो साल का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बनाना है। इसके पहले उनका मानदेय सीधे उनके खाते में दिया जाएगा। प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को प्रोफार्मा भेजा गया है।
2

3

4

5