डीएम ने दिये शीघ्र राशनकार्ड बनाने के निर्देश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी पवन कुमार ने तहसील कायमगंज में सभी विकास अधिकारियों व जिला पूर्ति अधिकारी गुलाब सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि राशनकार्ड बनाए जाने के अनेक प्रार्थनापत्र ब्लाक और मुख्यालय स्तर पर लंबित हैं इसका शीघ्रता से निस्तारण करते हुए राशनकार्ड बनाना सुनिश्चित करें।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

श्री कुमार ने तहसील दिवस में उपस्थित समस्त थानाध्यक्षों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों पर त्वरित ढंग से गुणात्मक कार्यवाही करते हुए समय सीमा के अन्तर्गत आवेदन पत्रों का निस्तारण करें।
एक महिला लक्ष्मी देवी सुपुत्री सूबेदार सिंह जिलाधिकारी के सम्मुख रोते हुए जब प्रस्तुत हुई और उसने कहा कि उसकी खेती की जमीन पर अन्य लोग कब्जा किये हैं और 11 वर्ष पूर्व उसके पिता की मृत्यु हो गई है परन्तु उसकी विरासत नहीं हुई है। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित क्षेत्र के लेखपाल को तलब किया तो लेखपाल ने बताया कि मुकदमा चल रहा है।

इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को आदेशित किया कि मुकदमा तहसील स्तर के न्यायालय में चल रहा है। 11 वर्षों से फैसला नहीं कर पाए। परन्तु मुकदमा सुनकर प्रकरण को निस्तारण कराए। तहसील दिवस में आवास देने, पट्टा देने, अवैध कब्जा, तालाब से हटवाने के निर्देश दिये। तहसील दिवस में कुल 90 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें से तीन मौके पर निस्तारित कराए गए।