लखनऊ. प्रतापगढ़ के कुंडा हत्याकांड में मारे गए सीओ जियाउल हक की पिस्टल, कारतूस और मैगजीन मिलने के बाद सीबीआई की जांच में तेजी आती दिखाई दे रही है। मामले में सीबीआई राजा भैया के करीबियों से पूछताछ शुरू कर चुकी है लेकिन ये भी सही है कि अभी तक सीबीआई राजा भैया पर हाथ नहीं डाल सकी है। सूत्रों के अनुसार परिस्थितिजन्य साक्ष्य और मोबाइल कॉल डिटेल से राजा भैया की मामले में लिप्तता का पता नहीं चल सका है। अब कुछ साक्ष्यों की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट और जिया उल हक की पिस्टल की बैलेस्टिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार सबूत हाथ नहीं लगने के कारण ही सीबीआई ने मामले में कई दिन बीत जाने के बाद भी अब तक राजा भैया से पूछताछ नहीं की है। सीबीआई की टीम ने पिछले दिनों राज्य सरकार के आला अफसरों से मुलाकात कर मामले की शुरुआती जांच करने वाली एसटीएफ से राजा भैया समेत अन्य आरोपियों के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल का ब्यौरा हासिल किया। सूत्रों के अनुसार एसटीएफ ने जो कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) सीबीआई को सौंपे उनमें ये तो पता चल रहा है कि राजा भैया के करीबी लगातार हत्या आरोपियों के संपर्क में बने रहे लेकिन इसमें यह साबित नहीं हो पा रहा है कि राजा भैया खुद इनके संपर्क में थे।
[bannergarden id=”8″]
पता चला कि ग्राम प्रधान नन्हें के कत्ल के बाद हत्या के मुकदमों में नामजद कुछ आरोपियों की लखनऊ में बातचीत हुई। लेकिन जिन नंबरों पर फोन किए गए वह राजा के हैं ये साबित नहीं हो पा रहा है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार छविनाथ यादव अवैध बालू खनन के आरोपी माने जाते हैं और पिछले दिनेां सीओ जिया उल हक ने अवैध बालू खनन के मामले में कड़ी कार्रवाई की थी। वहीं छविनाथ के साथ ही हक हत्याकांड में एक अन्य आरोपी गुलशन यादव इस समय फरार है उसके बारे में भी कहा जाता है कि वह अवैध खनन में लिप्त है और ये दोनेां ही राजा भैया के करीबी माने जाते हैं। इसी क्रम में सीबीआई ने छविनाथ यादव को पूछताछ की है।
अभी तक मामले में सीबीआई ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी संजीव प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह और राजीव प्रताप सिंह इस समय सीबीआई कस्टडी में हैं। दो अन्य गुलशन यादव और हरिओम श्रीवास्तव फरार चल रहे हैं। राजा भैया मामले में पांचवे आरोपी है। हत्याकांड में राजा भैया के प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव और नगर पंचायत अध्यक्ष गुलशन यादव के भी नाम हैं। बताया जाता है कि हत्याकांड में आरोपी कुंडा नगर पंचायत के चेयरमैन गुलशन यादव और हरि ओम श्रीवास्तव वारदात के वक्त कुंडा टाउन में थे जबकि गुड्डू सिंह और रोहित सिंह लखनऊ में थे। इसके बावजूद कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं। फिलहाल राजा भैया से पूछताछ नहीं हो सकी है।
[bannergarden id=”11″]
उधर टीम ने घटनास्थल पर नक्शा बनाने के साथ ही मृत प्रधान नन्हें यादव के मकान की भी पड़ताल की। वहां से लौटकर सीबीआई ने राजा भैया के करीबी सपा जिला उपाध्यक्ष छविनाथ यादव को कैंप कार्यालय बुलाकर पूछताछ शुरू की जो देर शाम छह बजे तक चला। कुंडा कोतवाली के सिपाही हबीब समेत कई दूसरे लोगों से भी पूछताछ की गई। प्रधान के भाई और बेटे समेत परिवार के कई लोगों से टीम ने बात की। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।