अपना अपना स्वाभिमान: उर्मिला को किन्नरों ने बैरंग लौटाया, मंत्री के काफिले के आगे पीटी तालियां

Uncategorized

FARRUKHABAD : सोनिया किन्नर के घर हुई लाखों की चोरी का मामला अब इतना तूल पकड़ गया है कि पुलिस महकमें के माथे पर पसीने की बूंदों के साथ-साथ ही गला भी सूखने लगा है। एक तरफ किन्नर सोनिया बड़े पुलिस अधिकारी को अनशन स्थल पर बुलाने की बात पर अड़ी रही तो पुलिस अधीक्षक की तरफ से बात करने पहुंची उर्मिला राजपूत को किन्नरों ने वार्ता के बाद बगैर किसी निष्कर्ष के बैरंग वापस कर दिया।

kinnar- sateesh dixit urmila rajputजुलूस के बाद जब किन्नर पुनः जिला पूर्ति कार्यालय स्थित अनशन स्थल पर पहुंचे तो  क्षेत्राधिकारी नगर व अमृतपुर ने किन्नरों से बात करने का प्रयास किया। जिस पर किन्नर ने पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार को अनशन स्थल पर आकर लिखित रूप में चोरी के खुलासे की बात कही। लेकिन इस बात पर पुलिस अधिकारी राजी नहीं हुए तो कुछ देर बाद समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार राठौर, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के अलावा सपा महासचिव समीर यादव पहुंचे। उर्मिला ने सोनिया किन्नर से कहा कि पुलिस अधीक्षक ने उनके द्वारा कही गयीं सारी मांगें मान ली हैं। लेकिन 10 प्रतिशत मांगें ही शेष हैं। जिस पर सोनिया ने कहा कि उसे पूरा 100 प्रतिशत परिणाम चाहिए और एसपी खुद आकर अनशन स्थल पर लिखित रूप में दें कि चोरी का खुलासा पांच दिन में हो जायेगा। जिस पर उर्मिला ने कुछ आपत्ति भी जतायी। लेकिन जब किन्नर नहीं माने तो उर्मिला राजपूत बैरंग वापस हो गयीं।

 

किन्नरों ने पीटी मंत्री के काफिले के आगे तालियां

फर्रुखाबाद: सोनिया के घर चोरी के मामले में जिला पूर्ति कार्यालय से निकाला गया जुलूस जैसे ही दुर्गा नरायण कालेज के पास पहुंचा तो मंत्री का काफिला उधर से गुजरा। किन्नरों ने गाड़ी के सामने आकर जमकर तालियां पीटीं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जुलूस में शामिल दो दर्जन से अधिक किन्नर ढोलक बजाते व नाचते हुए अपने समाज को न्याय दिलाने की बात कर रहे थे। इसी दौरान सपा के एक मंत्री का काफिला फतेहगढ़ से कचहरी की तरफ जाता हुआ मिल गया। किन्नरों ने गाड़ी के सामने आकर जमकर पुलिस के खिलाफ भड़ास निकाली और जैसे तैसे मंत्री की गाड़ी को पुलिस ने मसक्कत के बाद आगे बढ़ा पाया।