FARRUKHABAD : रामप्रकाश इंटर कालेज तिराहा मुरहास में परीक्षा दे रही एक छात्रा से नकल को लेकर हुए किसी विवाद के बाद कालेज गेट से बाहर निकलते समय छात्रा के साथी ने कक्ष निरीक्षक महिला अध्यापक के मुहं पर थप्पड़ रसीद कर दिया। घटना के बाद अन्य कक्ष निरीक्षकों ने पीड़ित अध्यापिका के साथ मिलकर हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर शिक्षा अधिकारी मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन शुक्ला, पोप सिंह व पीटीआई प्रदीप यादव पहुंचे ।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सोमवार प्रातः पाली में हाईस्कूल गणित की परीक्षा दे रही छात्रा शिल्पी पुत्री लालाराम (रोल नम्बर 1690242) का नकल को लेकर किसी बात पर महिला कक्ष निरीक्षक प्रेरणा सिंह से विवाद हो गया। शिल्पी टिमरुआ कालेज की छात्रा व फतेहगढ़ पुलिस लाइन निवासी बतायी गयी है। अध्यापिका प्रेरणा सिंह मुड़गांव प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात है। परीक्षा समाप्त होने के उपरांत बाहर निकलते समय कालेज गेट पर शिल्पी के साथी ने प्रेरणा सिंह के मुहं पर थप्पड़ जड़ दिया। घटना से आवाक अध्यापिका ने अन्य कक्ष निरीक्षकों से इसकी शिकायत की तो कक्ष निरीक्षकों ने प्रेरणा सिंह के साथ मिलकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। घटना के सम्बंध में थाना जहानगंज में छात्रा व उसके दो साथियों के विरुद्व एफआईआर दर्ज करा दी गयी है। एतिहातन अध्यापिका को परीक्षा ड्यूटी से कार्यमुक्त कर दिया गया है।