FARRUKHABAD : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के आन लाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू कर दी गयी है। सीटीईटी जुलाई 2013 परीक्षा 28 जुलाई को सम्पन्न करायी जायेगी। [bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
आन लाइन आवेदन पत्र 15 मार्च से 16 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे। 16 अप्रैल को आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद अभ्यर्थी द्वारा विभाग के पते पर भेजे गये आवेदन पत्र व चालान की कापी को 22 अप्रैल को सुनिश्चित कर दिया जायेगा। जिसकी सूचना अभ्यर्थियों को सीबीएसई की बेबसाइट पर उपलब्ध करायी जायेगी। आवेदन के लिए प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्रों के लिए अलग अलग फीस निर्धारित की गयी है। सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए प्रथम अथवा द्वितीय किसी एक पेपर में आवेदन के लिए 500 रुपये व एससी, एसटी के लिए 250 रुपये रखी गयी है। इसी प्रकार दोनो पेपरों में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 800 रुपये व एससी एसटी अभ्यर्थियों को 400 रुपये भुगतान करना होगा।
अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से सिंडिकेट बैंक अथवा ई पोस्टआफिस में जमा करनी होगी। अभ्यर्थी परीक्षा फीस डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आन लाइन भी भुगतान कर सकेंगे।
सीटीईटी की परीक्षा 28 जुलाई को कराना निर्धारित की गयी है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्रों को सीबीएसई की बेबसाइट से 3 अप्रैल से डाउनलोड कर सकेंगे।