फर्रुखाबाद: बीते शनिवार को ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या करने जा रही नगला नैन निवासी युवती मीना राजपूत को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा दिया था। प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने प्रेमी को तो छोड़ दिया लेकिन युवती को 6 दिन बीतने के बाद भी महिला थाने में बैठाकर रखा गया है।
कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम नगला नैन निवासी मीना का गांव के ही एक युवक सनी पुत्र राम निवास कठेरिया से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों द्वारा विजातीय युवक से विवाह का लगातार विरोध किया जा रहा था। इसी से क्षुब्द हो कर युवती शनिवार को आत्महत्या की नियत से रेलवे लाइन के किनारे चलते चलते बलराम गैस एजेंसी के गोदाम के पीछे तक चली आयी व यहां खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करने लगी। इसी बीच गैस ऐजेंसी के एक ड्राइवर ने युवती के इरादों को भांप कर उसे पकड़कर पुलिस को सूचना देदी।
[bannergarden id=”8″]
महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा ने युवती को महिला थाना लेजाकर पूंछ तांछ की व उसके प्रेमी सनी को भी थाने बुलाकर जानकारी ली। बाद में पुलिस ने प्रेमी को तो छोड़ दिया लेकिन 6 दिन गुजर जाने के बाद भी युवती को महिला थाने में ही बैठाये रखा है। इस सम्बंध में महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा ने कहा कि युवती को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद ही उसके परिजनों को सौंपा जा सकता है।