ट्यूशन पढ़ा कर घर आ रही युवती का शोहदों ने सरे बाजार दुपट्टा खींचा

Uncategorized

imagesFARRUKHABAD : फिल्मों में जिस तरह से सड़क पर जा रही युवती के साथ दुपट्टा खींचने, बदसलूकी करने के दृश्य दिखाये जाते हैं, लेकिन वह फिल्मों की बातें हैं। सरे बाजार कोई हिम्मत कैसे कर सकता है और वह भी किसी युवती की अस्मत पर हाथ डालने की। देश में महिलाओं की आबरू को सख्त कानून का आवरण पहनाने के लिए प्रयास चल रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी घटनायें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल सराय पर घर जा रही एक युवती के साथ बाइक सवार तीन मनचले युवकों ने बदसलूकी या यूं कहें अश्लीलता करने का दुस्साहस किया और फरार हो गये। सूचना पर काफी देर से पहुंची पुलिस युवती को कोतवाली ले गयी। जहां युवती ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी।

[bannergarden id=”8″]

घटना लाल सराय की है, जहां शाम को बाजार सब्जी व अन्य चीजों के ग्राहकों से पट जाता है। चारो तरफ चहल कदमी लाल दरबाजे पर पिकेट ड्यूटी और घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर शहर कोतवाली। ऐसा दुस्साहस कोई करने की सोच ही नहीं सकता। लेकिन शुक्रवार देर शाम ऐसा हो गया। शहर से अपने घर आवास विकास जा रही एक युवती के साथ लालसराय पहुंचने पर एक बाइक पर सवार होकर आये तीन लोगों ने पहले युवती का दुपट्टा खींच लिया व फिर अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। काफी देर अश्लील हरकतें करने के बाद भी नजारा देख रहे लोग मौके पर नहीं पहुंचे। कुछ देर बाद बाइक सवार युवक वहां से रफूचक्कर हो गये और युवती वहीं खड़ी होकर फूट फूट कर समाज और पुलिस की कार्यप्रणाली पर रो रही थी। काफी देर बाद पहुंचे दो सिपाही युवती को थाने ले आये। जहां उसने आरोपी युवकों के खिलाफ तहरीर दी।

इस सम्बंध में शहर कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र ने बताया कि मामले की जांच करायी जा रही है। आरोपियों पर कार्यवाही होगी।