बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में धोखाधड़ी के मामले में प्रबंधक सहित चार के विरुद्व एफआईआर

Uncategorized

studentFARRUKHABAD : जनपद में चल रही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में जमकर नकल करायी जा रही है। इस नकल रूपी कारोबार में प्रधानाचार्य व प्रबंधक ही नहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल बताये गये हैं। यही कारण है कि शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी नकल के सेन्टरों से ध्यान हटाकर छोटी मोटी गलतियों पर कार्यवाही करके अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक नन्दलाल ने कमालगंज क्षेत्र के विद्यालय गंगा देवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य व प्रबंधक सहित दो शिक्षकों के विरुद्व एफआईआर के निर्देश दिये हैं।

जनपद में नकल कारोबारियों ने पूरी तरह शिक्षा व्यवस्था को हैक कर रखा है, कहीं भी शिकायत कीजिए, कहीं भी गिड़गिड़ाइये, साहब नकल हो रही है! साहब को नहीं मालूम कहां नकल हो रही है। मालूम हो भी कैसे, जेबें जो गरम हो रही हैं। जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से नकल करायी जा रही है। ठेके पर कार्बन कापियां बन रही हैं, जो मोटी रकम छात्रों से वसूल करने के बाद उपलब्ध करायी जा रही है। लेकिन सम्बंधित अधिकारियों को नकल होने की कोई जानकारी नहीं है। नकल से ध्यान बंटाकर छोटी मोटी कमियों पर ही कार्यवाही करके मामले की इतिश्री करने में शिक्षा अधिकारी जुटे हुए हैं।

[bannergarden id=”8″]

जिला विद्यालय निरीक्षक ने कमालगंज क्षेत्र के विद्यालय गंगा देवी इंटर कालेज के प्रबंधक मान सिंह वर्मा, प्रधानाचार्या विमला देवी पुत्री सुन्दरलाल, सहायक अध्यापक शिव कुमार सिंह पुत्र राम प्रसाद, अनुराधा के खिलाफ धोखाधड़ी व परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग निवारण अधिनियम 1998 की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। इस सम्बंध में डीआईओएस ने सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद,  जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक को भी रिपोर्ट भेजी है।

जिसमें कहा गया है कि प्रबंधक द्वारा परीक्षा केन्द्र पर लगायी गयी अध्यापकों की कक्ष निरीक्षक के तौर पर ड्यूटी में भारी धोखाधड़ी की गयी है। षड़यंत्र के तहत बोर्ड की परीक्षा को दूषित किया गया है। सम्बंधित  विषयों के शिक्षकों की परीक्षा में ड्यूटी लगायी गयी, जोकि नियम विरुद्व है।

वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने गंगा देवी इंटर कालेज की व्यवस्थापक विमलादेवी को हटाकर उनके स्थान पर राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ के सहायक अध्यापक दु्र्योधन सिंह को नया केन्द्र व्यवस्थापक नियुक्त किया है। 16 मार्च की प्रथम पाली से अन्य सभी परीक्षायें गंगा देवी इंटर कालेज में दुर्योधन सिंह को कराने के निर्देश दिये गये है।