FARRUKHABAD : आम आदमी पार्टी के लगभग दो दर्जन महिला पुरुष कार्यकर्ताओ ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के सामने पहले धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी पवन कुमार को सौंपा।
[bannergarden id=”8″]
ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि वर्तमान प्रदेश सरकार बढ़ते अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रही है। प्रदेश में खुलेआम डीएसपी की हत्या कर दी गयी लेकिन सरकार ने खानापूरी के अलावा कुछ नहीं किया। गोड़ा जनपद में सीएमओ अपहरण काण्ड में हटाये गये मंत्री विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह को निर्लज्जता व बेशर्मी की सभी हदें पार करके अखिलेश यादव द्वारा दोबारा मंत्री बना दिया गया। प्रदेश में गुन्डाराज बना हुआ है। जनपद अम्बेडकर नगर के टाडा में पुलिस थाने के पस २५ घरों में हुई चोरी व रामबाबू गुप्ता के हत्यारों को पुलिस नहीं पकड़ सकी। इलाहाबाद कुम्भ मेला में हुई अव्यवस्था के कारण हुई ३६ मौतों के दोषियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। प्रदेश सरकार अपने राजनीतिक लाभ के लिए साम्प्रदायिक दंगों को रोकने में नाकाम रही है। प्रदेश में एनसीआरबी के रिकार्ड के मुताबिक यूपी का क्राइम 33.4 फीसदी है, अब अगर हिंसक वारदातों की बात करें तो उसमें यूपी की दर 12.9 फीसदी है।
इस दौरान अतुल शर्मा, राममूर्ति यादव, त्यौर वारसी, गगन चतुर्वेदी, जियाउर्रहमान, शाहनवाज अली, शमीम अंसारी, श्रवण कुमार शर्मा, सपना, हंसमुखी, बेबी, मंजू, शकुंतला, संगीता, शशी देवी, मुनीशा, द्रोपदी, जमुना, इन्द्रा, लक्ष्मी, सरोजनी राठौर, सियादेवी, हंसमुखी आदि मौजूद रहे।